रणजी ट्रॉफी 2018: सुरेश रैना ने लिया ओडिशा के खिलाफ मैच में एक हाथ से शानदार कैच, देखें वीडियो

रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे सुरेश रैना अपने एक शानदार कैच के कारण चर्चा में हैं।

By विनीत कुमार | Updated: November 13, 2018 19:24 IST

Open in App

नई दिल्ली: दुनिया के बेहतरीन फील्डर्स में शुमार रहे सुरेश रैना भले ही इन दिनों टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं लेकिन क्षेत्ररक्षण में उनका जलवा बरकरार है। इन दिनों रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश की ओर से खेल रहे रैना एक बार फिर अपने एक शानदार कैच के कारण चर्चा में हैं।

जारी रणजी ट्रॉफी-2018-19 में ओडिशा के खिलाफ मैच में मंगलवार को रैना ने उत्तर प्रदेश की ओर से स्लिप में एक हाथ से शानदार कैच पकड़ा। रैना ने यह कैच मैच के 67वें ओवर में सुजीत लेंका का पकड़ा। रैना के इस शानदार कैच के कारण सुजीत 98 गेंदों पर 46 रन बनाकर आउट हुए। दिन का खेल खत्म होने के बाद रैना ने खुद इस कैच का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और साथ ही एक गाने के बोल भी लिखे।

रैना ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'इधर चला मैं, उधर चला! जाने कहां मैं किधर चला...अरे फिसल गया...पर कैच ले लिया। मैच में आज का दिन शानदार रहा अब कल की तैयारी।' 

बताते चलें कि इस मैच में उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले ओडिशा को बैटिंग के लिए बुलाया। इसके बाद ओडिशा की टीम पहले बैटिंग करते हुए 256 रनों पर सिमट गई। इसमें सुभ्रांशु सेनापति के 136 गेंदों पर 87 रनों की पारी भी शामिल है। जवाब में उत्तर प्रदेश ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 6 विकेट खोकर 361 रन बना लिये हैं। रैना के लिए हालांकि, बैटिंग के लिहाज से दिन अच्छा नहीं रहा। वह 26 गेंदों पर 10 रन बनाकर आउट हुए। 

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीसुरेश रैनाउत्तर प्रदेशओड़िसा

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या