रणजी ट्रॉफी: जाफर के 55वें शतक से विदर्भ की अच्छी शुरुआत, हैदराबाद पर पंजाब का पलड़ा भारी

वसीम जाफर ने 126 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 176 गेंदें खेली तथा 13 चौके और दो छक्के लगाये।

By भाषा | Updated: December 23, 2018 21:14 IST

Open in App

नागपुर: जल्द ही अपना 41वां जन्मदिन मनाने जा रहे वसीम जाफर के प्रथम श्रेणी मैचों में 55वें शतक की मदद से विदर्भ ने गुजरात के 321 रन के जवाब में शानदार शुरुआत करते हुए रविवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच के दूसरे दिन तीन विकेट पर 238 रन बनाये। 

जाफर ने 126 रन बनाये। उन्होंने अपनी पारी में 176 गेंदें खेली तथा 13 चौके और दो छक्के लगाये। इस बीच उन्होंने कप्तान फैज फजल (46) के साथ दूसरे विकेट के लिये 84 रन और गणेश सतीश (नाबाद 45) के साथ तीसरे विकेट के लिये 134 रन की साझेदारी की। विदर्भ अभी गुजरात से 83 रन पीछे है लेकिन उसके सात विकेट बचे हुए हैं।

इससे पहले गुजरात ने छह विकेट पर 263 रन से अपनी पहली पारी आगे बढ़ायी। उसकी तरफ से ध्रुव रावल (79) और करण पटेल (55) दोनों ने अर्धशतक जमाये। कल केतन पटेल ने 105 रन बनाये थे। विदर्भ की तरफ से आदित्य सरवटे ने 71 रन देकर चार विकेट लिये। 

हैदराबाद पर पंजाब का पलड़ा भारी

लेग स्पिनर मयंक मार्कंडेय (84 रन देकर छह विकेट) की शानदार गेंदबाजी से हैदराबाद को पहली पारी में 317 रन पर आउट करने वाले पंजाब के रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप बी मैच के दूसरे दिन रविवार को चार विकेट पर 202 रन बनाकर अपना पलड़ा भारी रखा। यह मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है। 

पंजाब अभी हैदराबाद से 115 रन पीछे है लेकिन उसके छह विकेट बचे हुए हैं। उसकी पारी का आकर्षण अनमोलप्रीत सिंह के 85 रन रहे। कप्तान मनदीप सिंह 46 और गुरकीरत सिंह 21 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं। 

हैदराबाद ने सुबह सात विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरू किया। उसकी तरफ से हिमालय अग्रवाल ने 79 रन बनाये जबकि मेहदी हसन ने 28 रन का योगदान दिया।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीवसीम जाफर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या