रणजी ट्रॉफी: महाराष्ट्र के सामने छत्तीसगढ़ मुश्किल में, जय बिस्टा के शतक से मुंबई की मजबूत शुरुआत

जय बिस्टा ने 150 गेंद में 21 चौके से 127 रन तथा विक्रांत ने 153 गेंद में छह चौके से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।

By भाषा | Published: December 22, 2018 6:37 PM

Open in App

रायपुर: तेज गेंदबाज अनुपम संकलेचा के तीन विकेट और 66 रन की पारी से महाराष्ट्र ने रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मैच में शनिवार को यहां पहले दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ के तीन विकेट लेकर उन्हें मुश्किल में डाल दिया। 

संकलेचा ने गेंद से कमाल दिखाते हुए छत्तीसगढ़ के शुरूआती तीनों बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। उन्होंने पांच ओवर में 11 रन देकर तीन विकेट लिये। दिन का खेल खत्म होते समय हरप्रीत सिंह 13 और अजय मंडल चार रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है। टीम अब भी महाराष्ट्र से 216 रन पीछे है और उसके सात विकेट बचे हैं।

टॉस जीत कर बल्लेबाजी करने उतरी महाराष्ट्र के लिए राहुल त्रिपाठी ने 102 रन की पारी खेली। संकलेचा जब बल्लेबाजी करने उतरे तो टीम 91 रन पर सात विकेट खोकर संघर्ष कर रही थी लेकिन उन्होंने कर करियर की सर्वश्रेष्ठ 66 रन की पारी खेलने के साथ आठवें विकेट के लिए त्रिपाठी के साथ 108 रन की साझेदारी की। वह आउट होने वाले अंतिम खिलाड़ी रहे। 

त्रिपाठी ने 145 गेंद की शतकीय पारी में एक छक्का और 14 चौके लगाये। संकलेचा ने 80 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के लगाये।छत्तीसगढ़ के लिये विशाल कुशवाहा चार जबकि पंकज राव ने तीन विकेट चटकाये। 

जय बिस्टा का शतक, मुंबई के पांच विकेट पर 334 रन

दूसरी ओर सलामी बल्लेबाज जय बिस्टा (127 रन) के शतक के अलावा दो बल्लेबाजों की अर्धशतकीय पारियों ने मुंबई को सौराष्ट्र के खिलाफ शनिवार को यहां रणजी ट्राफी एलीट ग्रुप ए मुकाबले के पहले दिन पांच विकेट पर 334 रन बनाने में मदद की। 

स्टंप तक कप्तान सिद्धेश लाड 84 रन जोड़कर क्रीज पर मौजूद हैं जबकि दूसरे छोर पर शिवम दूबे 34 रन बनाकर उनका साथ निभा रहे हैं।

बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद जय बिस्टा और विक्रांत औती की सलामी जोड़ी ने 174 रन की साझेदारी कर मुंबई को अच्छी शुरूआत करायी। जय बिस्टा ने 150 गेंद में 21 चौके से 127 रन तथा विक्रांत ने 153 गेंद में छह चौके से 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। 

हालांकि, इसके बाद टीम ने जल्दी जल्दी तीन विकेट गंवा दिये पर सिद्धेश क्रीज पर डटे रहे, उन्होंने अभी तक 84 रन के लिये 115 गेंद खेली हैं जिसमें 12 चौके और एक छक्का जड़ा है। सौराष्ट्र के लिये धर्मेंद्र सिंह जडेजा ने 89 रन देकर तीन विकेट झटके। जयदेव उनादकट और सी सकारिया को एक एक विकेट मिला।

टॅग्स :रणजी ट्रॉफीमुंबईमहाराष्ट्र

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या