पूर्व पाकिस्तानी कप्तान रमीज राजा ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा तीन सालों के लिए प्रतिबंधित उमर अकमल की कड़ी आलोचना की है। अकमल पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पीएसएल में मिले फिक्सिंग के ऑफर की जानकारी देने में नाकाम रहने के लिए तीन साल का बैन लगा दिया है।
पाकिस्तान के लिए 57 टेस्ट और 198 वनडे खेलने वाले राजा ने उमर अमकल को अपनी प्रतिभा जाया करने वाला शख्स बताते हुए कहा कि ऐसे लोगों को सलाखों के पीछे होना चाहिए।
उमर अकमल पर भड़के रमीज राजा, कहा, 'मूर्खों की सूची में हुए शाामिल'
राजा ने ट्विटर पर लिखा, 'इसलिए उमर अकमल आधिकारिक रूप से मूर्खों की लिस्ट में शामिल हो गए। तीन साल के लिए प्रतिबंधित। एक प्रतिभा की बर्बादी! मैच फिक्सिंग के खिलाफ पाकिस्तान द्वारा विधायी कानून को पारित करने का ये सही समय है। ऐसे गधों को सलाखों के पीछे होना चाहिए।!'