'टीम इंडिया ने इतना कूटा कि हमारे गेंदबाजों की इज्जत ही नहीं रही', रमीज राजा ने हार का अनोखा 'इंडिया एंगल' पेश किया

Pakistan vs Bangladesh: रमीज राजा ने अनोखा 'इंडिया एंगल' पेश किया और कहा कि यह सब तब शुरू हुआ जब भारतीयों ने एशिया कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई की।

By शिवेन्द्र कुमार राय | Updated: August 26, 2024 12:33 IST2024-08-26T12:31:55+5:302024-08-26T12:33:05+5:30

Rameez Raja presented a unique 'India angle' of the defeat Pakistan vs Bangladesh | 'टीम इंडिया ने इतना कूटा कि हमारे गेंदबाजों की इज्जत ही नहीं रही', रमीज राजा ने हार का अनोखा 'इंडिया एंगल' पेश किया

रमीज राजा ने हार का अनोखा 'इंडिया एंगल' पेश किया

Highlightsबांग्लादेश से रावपिंडी टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार हैहर कोई इस शर्मनाक हार के लिए टीम को कोस रहा हैरमीज राजा ने हार का अनोखा 'इंडिया एंगल' पेश किया

Pakistan vs Bangladesh: बांग्लादेश से रावपिंडी टेस्ट में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान में हाहाकार है। हर कोई इस शर्मनाक हार के लिए टीम को कोस रहा है। पुराने खिलाड़ी इस हार के अलग-अगल कारण बताने में जुटे हैं। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और पीसीबी चीफ रह चुके रमीज राजा ने इसमें भी इंडिया एंगल खोज लिया है। रमीज राजा ने 
अनोखा 'इंडिया एंगल' पेश किया और कहा कि यह सब तब शुरू हुआ जब भारतीयों ने एशिया कप में पाकिस्तानी गेंदबाजों की पिटाई की।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में रमीज राजा ने कहा कि सबसे पहले, टीम चयन में गलती हुई। आपने एक स्पिनर कम खिलाया। । दूसरे, जिस प्रतिष्ठा के आधार पर हम अपने तेज गेंदबाजों पर भरोसा करते थे वह समाप्त हो गई है। यह आत्मविश्वास संकट, एशिया कप के दौरान शुरू हुआ जब भारत ने सीमिंग परिस्थितियों में हमारे पेसर्स को कूटा। फिर यह रहस्य दुनिया के सामने आ गया कि इस लाइन-अप का मुकाबला करने का एकमात्र तरीका आक्रमण करना था। 

रमीज राजा ने कहा कि पाकिस्तान के गेंदबाजों की गति कम हो गई है। साथ ही उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अधिक आक्रामक लग रहे थे, जबकि हमारे गेंदबाज अपने विकेटों के आसपास ड्रामा कर रहे थे। रमीज ने कहा कि हमारे गेंदबाजों ने 125 से 135 किमी प्रति घंटे की गति के साथ गेंदबाजी की जो कि उम्मीद से खराब है।

बता दें कि मैच में  पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए पहली पारी में 6 विकेट पर 448 रन बनाकर पारी घोषित की थी। जवाब में बांग्लादेश के अनुभवी मुश्फिकुर रहीम ने  191 रनों की शानदार पारी खेली और टीम को पहली पारी में 117 रनों की बढ़त दिलाई। दूसरी पारी में पाकिस्तान सिर्फ 146 रन बना पाई। बांग्लादेश ने 29 रनों के लक्ष्य को बिना कोई विकेट खोए हासिल कर लिया। अब बांग्लादेश अब दो मैचों की श्रृंखला में 1-0 से आगे है। ये पाकिस्तान पर बांग्लादेश की पहली टेस्ट जीत थी।

Open in app