International Women's Day 2025: राजस्थान रॉयल्स ने वूमेन डे पर लॉन्च की 'पिंक प्रॉमिस' जर्सी, जानें खासियत

International Women's Day 2025:राजस्थान रॉयल्स ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपने बहुप्रतीक्षित 'पिंक प्रॉमिस' मैच के लिए पूरी तरह गुलाबी जर्सी का अनावरण किया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 8, 2025 16:55 IST

Open in App

International Women's Day 2025:राजस्थान रॉयल्स ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में एक मई को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ‘पिंक प्रॉमिस’ जर्सी लांच की। राजस्थान रॉयल्स फाउंडेशन (आरआरएफ) ने महिलाओं के नेतृत्व वाली पहल को बढ़ावा देने के लिए ‘औरत है तो भारत है’ नामक अभियान फिल्म लॉन्च की।

राजस्थान रॉयल्स की टीम राजस्थान में महिलाओं के नेतृत्व वाले ग्रामीण परिवर्तन के लिए मुंबई इंडियंस के खिलाफ मैच के लिए खरीदे गए प्रत्येक टिकट के लिए 100 रुपये का योगदान भी करेंगे। इसके अलावा इस विशेष ‘ऑल-पिंक रॉयल्स जर्सी’ की बिक्री से होने वाली राशि सीधे आरआरएफ को इसके सामाजिक प्रभाव पहल का समर्थन करने के लिए जाएगी।

किसी भी टीम द्वारा मैच में हर छक्के के लिए राजस्थान रॉयल्स और आरआरएफ सांभर क्षेत्र में छह घरों को सौर ऊर्जा से रोशन करने के लिए प्रतिबद्ध होंगे। राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट निदेशक कुमार संगकारा ने कहा, ‘‘ ’पिंक प्रॉमिस’ के जरिये हम केवल लोगों पर ही नहीं बल्कि उनके परिवारों और समुदायों पर एक स्थायी प्रभाव पैदा करने का प्रयास करते हैं। पिछले साल हमने खुद देखा कि कैसे इस पहल ने जीवन को बदल दिया।"

टॅग्स :राजस्थान रॉयल्सअंतरराष्ट्रीय महिला दिवसक्रिकेटमहिला

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या