Rajasthan Royals IPL: 14 मैच, 4 जीत, 10 हार, 209 चौके, 147 छक्के और 8 अंक के साथ 2025 सफर खत्म, 2008 चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की कहानी

Rajasthan Royals IPL 2025: 14 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 209 चौके और 147 छक्के मारे। राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन शानदार रहा।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 21, 2025 15:28 IST

Open in App
ठळक मुद्दे Rajasthan Royals IPL 2025: बदलाव के दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। Rajasthan Royals IPL 2025: मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 14 साल के युवा प्लेयर पर दांव खेला और सफलता पाई। Rajasthan Royals IPL 2025: महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह से हराया।

Rajasthan Royals IPL 2025: 2008 चैंपियन राजस्थान रॉयल्स की कहानी जीत के साथ समाप्त हो गई। टीम ने 2025 में 14 मैच खेलते हुए 4 में जीत हासिल की और 10 मैच में हार का सामना करना पड़ा। टीम अभी तक अंक तालिका में 9वें पायदान पर है। दिल्ली में कमाल का प्रदर्शन किया और महेंद्र सिंह धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स को बुरी तरह से हराया। 14 मैच में राजस्थान रॉयल्स ने 209 चौके और 147 छक्के मारे। राजस्थान रॉयल्स के लिए वैभव सूर्यवंशी का प्रदर्शन शानदार रहा। मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने 14 साल के युवा प्लेयर पर दांव खेला और सफलता पाई।

कोच राहुल द्रविड़ की खोज चौदह वर्ष और 54 दिन के सूर्यवंशी उस समय पांच दिन के थे जब धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2011 में वनडे विश्व कप जीता था। धोनी के प्रशंसकों से भरे अरुण जेटली स्टेडियम पर ऐसी साहसिक पारी खेलकर उन्होंने साबित कर दिया कि बदलाव के दौर से गुजर रहे भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में है।

यही बात चेन्नई के आयुष म्हात्रे के लिये भी कही जा सकती है जिन्होंने खराब शुरुआत से चेन्नई को निकालकर आठ विकेट पर 187 रन तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। रॉयल्स को यशस्वी जायसवाल से आक्रामक शुरुआत मिली वैभव सूर्यवंशी के 33 गेंद में 57 रन की मदद से राजस्थान रॉयल्स ने अपने आखिरी मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को विकेट से हराकर आईपीएल से विदा ली।

जीत के लिये 188 रन का लक्ष्य रॉयल्स ने 17 . 1 ओवर में चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ रॉयल्स अब 14 मैचों में आठ अंक लेकर दस टीमों में नौवें स्थान पर है जबकि चेन्नई 12 मैचों में आठ अंक के साथ आखिरी स्थान पर है। उसे एक पायदान ऊपर आने के लिये अब अपने आखिरी मैच में गुजरात टाइटंस पर बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी। 

टॅग्स :राजस्थान रॉयल्सIPLआईपीएल 2025राहुल द्रविड़संजू सैमसन

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या