एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका, राहुल द्रविड़ हुए कोरोना पॉजिटिव, नहीं जाएंगे दुबई

भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। वे ऐसे में अब संभवत: एशिया कप के लिए दुबई नहीं जाएंगे। वीवीएस लक्ष्मण उनकी भूमिका निभा सकते हैं।

By विनीत कुमार | Updated: August 23, 2022 12:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देएशिया कप की शुरुआत 27 अगस्त से, भारत को पाकिस्तान के खिलाफ खेलना है पहला मैच।राहुल द्रविड़ की गैरहाजिरी में टीम इंडिया के कोच की भूमिका वीवीएस लक्ष्मण निभा सकते हैं।

मुंबई: एशिया कप से पहले टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। भारतीय टीम के मुख्य कोच राहुल द्रविड़ कोरोना संक्रमित हो गए हैं। न्यूज एजेंसी पीटीआई ने एक बीसीसीआई सूत्र के हवाले से ये जानकारी दी है। ऐसे में द्रविड़ एशिया कप के लिए टीम इंडिया के साथ दुबई नहीं जा सकेंगे।

एशिया कप का आगाज 27 अगस्त से हो रहा है और ये चैम्पियनशिप 11 सितंबर तक चलेगा। राहुल द्रविड़ के कोरोना संक्रमित होने की आधिकारिक पुष्टि फिलहाल बीसीसीआई की ओर से नहीं की गई है। सूत्रों के अनुसार पूर्व के तय कार्यक्रम के अनुसार द्रविड़ को 23 अगस्त को बेंगलुरु से दुबई के लिए रवाना होना था। माना जा रहा है कि अब द्रविड़ की गैरहाजिरी में वीवीएस लक्ष्मण उनकी भूमिका निभा सकते हैं।

टीम इंडिया के कुछ और सदस्य आज ही दुबई पहुंचेंगे। वहीं, कई खिलाड़ी जिम्बाब्वे के हरारे से दुबई पहुंचेंगे जो तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए वहां थे। भारत को एशिया कप में अपने अभियान का आगाज 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ मैच से करना है।

एशिया कप के लिए भारत की टीम:रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह और अवेश खान

पाकिस्तान को भी लग चुका है झटका

बता दें कि एशिया कप से पहले पाकिस्तान के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के चोटिल होने की भी खबरें आ चुकी हैं। जगह टीम में मोहम्मद हसनैन को शामिल किया है। 22 साल के हसनैन ने अपने गेंदबाजी एक्शन में बदलाव करते हुए जून में क्रिकेट में वापसी की। 

फरवरी में बिग बैश लीग के दौरान अंपायरों द्वारा उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत किए जाने के बाद उन्हें निलंबित कर दिया गया था। दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने अब तक 18 टी20 में 17 विकेट लिए हैं और अपना पिछली टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला उन्होंने दिसंबर 2021 में कराची में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था।  

एशिया कप के लिए पाकिस्तान को ग्रुप-ए में चिर प्रतिद्वंद्वी भारत और एक क्वालीफायर के साथ रखा गया है। श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान ग्रुप बी में हैं। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीम सुपर चार में जगह बनाएंगी।

टॅग्स :राहुल द्रविड़एशिया कपबीसीसीआईकोरोना वायरसरोहित शर्माविराट कोहलीकेएल राहुल
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या