सचिन, लक्ष्मण के बाद अब द्रविड़ को मिला हितों के टकराव का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में एनसीए के क्रिकेट संचालन प्रमुख राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के आचरण अधिकारी ने उनके खिलाफ लगाए गए हितों के टकराव के आरोपों पर नोटिस जारी किया है।

By भाषा | Updated: August 7, 2019 00:04 IST2019-08-07T00:04:19+5:302019-08-07T00:04:19+5:30

Rahul Dravid gets Conflict of Interest notice from BCCI Ethics Officer | सचिन, लक्ष्मण के बाद अब द्रविड़ को मिला हितों के टकराव का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

सचिन, लक्ष्मण के बाद अब द्रविड़ को मिला हितों के टकराव का नोटिस, जानें क्या है पूरा मामला

Highlightsराहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के आचरण अधिकारी ने हितों के टकराव के आरोपों पर नोटिस जारी किया है।राहुल द्रविड़ एनसीए निदेशक होने के साथ इंडिया सीमेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष भी हैं।इंडिया सीमेंट के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व है।

नई दिल्ली, छह अगस्त। पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के क्रिकेट संचालन प्रमुख राहुल द्रविड़ को बीसीसीआई के आचरण अधिकारी ने उनके खिलाफ लगाए गए हितों के टकराव के आरोपों पर नोटिस जारी किया है।

बीसीसीआई के लोकपाल और आचरण अधिकारी न्यायमूर्ति (सेवानिवृत) डीके जैन ने मध्य प्रदेश क्रिकेट संघ (एमपीसीए) के आजीवन सदस्य संजीव गुप्ता की शिकायत पर नोटिस जारी किया है। गुप्ता की शिकायत के अनुसार द्रविड़ कथित हितों के टकराव के दायरे में आते हैं जो कि एनसीए निदेशक होने के साथ इंडिया सीमेंट ग्रुप के उपाध्यक्ष भी हैं। इंडिया सीमेंट के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी चेन्नई सुपरकिंग्स का स्वामित्व है।

न्यायमूर्ति जैन ने कहा, ‘‘हां मैंने शिकायत मिलने के बाद पिछले सप्ताह राहुल द्रविड़ को नोटिस भेजा था। उन्हें हितों के टकराव के आरोपों का जवाब देने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है। उनके जवाब के आधार पर मैं फैसला करूंगा कि यह मामला आगे बढ़ाना है या नहीं।’’

संभावना है कि द्रविड़ 16 अगस्त को अपना जवाब भेजेंगे और अगर न्यायमूर्ति जैन को लगता है तो फिर उन्हें सुनवाई के लिये उपस्थित होना पड़ सकता है। गुप्ता वही व्यक्ति हैं जिन्होंने सचिन तेंदुलकर और वीवीएस लक्ष्मण के खिलाफ क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य होने के साथ साथ आईपीएल फ्रेंचाइजी टीमों से जुड़े होने पर हितों के टकराव की शिकायत दर्ज करायी थी।

Open in app