'द वॉल' राहुल द्रविड़ का बयान, 'अगर जिंदगी दांव पर लगी हो तो सचिन को बैटिंग के लिए चुनता'

Rahul Dravid: महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ने एक सवाल के जवाब में कहा कि अगर जिंदगी दांव पर होती तो बैटिंग के लिए सचिन को चुनता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 25, 2018 10:44 AM2018-07-25T10:44:00+5:302018-07-25T11:08:19+5:30

Rahul Dravid chooses Sachin Tendulkar To Bat For His Life | 'द वॉल' राहुल द्रविड़ का बयान, 'अगर जिंदगी दांव पर लगी हो तो सचिन को बैटिंग के लिए चुनता'

सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़

googleNewsNext

नई दिल्ली, 25 जुलाई: क्रिकेट इतिहास के महानतम बल्लेबाजों में शुमार, पूर्व भारतीय कप्तान और वर्तमान अंडर-19 के कोच राहुल द्रविड़ ने कहा है कि वह अगर जिंदगी दांव पर लगी हो तो सचिन तेंदुलकर को बैटिंग के लिए चुनेंगे। Espncricinfo को दिए एक इंटरव्यू में द्रविड़ ने ये पूछए जाने पर कि 'आपकी जिंदगी के लिए बैटिंग के लिए बल्लेबाज' को चुने जाने के सवाल पर द्रविड़ ने सचिन का नाम लिया और कहा, 'सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जिनके साथ मैं खेला वह सचिन तेंदुलकर हैं। गुणवत्ता और श्रेष्ठता के मामले में। इसलिए मैं सचिन को उनकी सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में चुनूंगा।'

'द वॉल' के नाम से मशहूर और 164 टेस्ट में 13288 रन बनाने वाले द्रविड़ को टीम इंडिया के मिस्टर भरोसेमंद के तौर पर जाना जाता है। आमतौर पर लोगों के दिमाग में  जिंदगी दांव पर होने के सवाल पर द्रविड़ का ही ख्याल आता है। लेकिन इस महान बल्लेबाज ने खुद की जगह सचिन को इसके लिए चुना, जिन्हें फैंस 'क्रिकेट का भगवान' कहते हैं।

हाल ही में आईसीसी हॉल ऑफ में शामिल किए गए और इस साल अपनी कोचिंग में भारतीय अंडर-19 टीम को वर्ल्ड कप चैंपियन बनाने वाले द्रविड़ से जब उनके करियर की सबसे मजाकिया स्लेजिंग के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 2001 में  कोलकाता में  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए टेस्ट का नाम लिया।

पढ़ें: एशिया कप 2018 में 19 सितंबर को होगी भारत-पाकिस्तान की टक्कर, जानिए कब खेला जाएगा कौन सा मैच

2001 के प्रसिद्ध कोलकाता टेस्ट में जिसमें उन्होंने वीवीएस लक्ष्मण के साथ 376 रन की रिकॉर्ड साझेदारी करते हुए मैच ऑस्ट्रेलिया से छीन लिया था। इस मैच से जुड़े एक मजेदार वाकये के बारे में द्रविड़ ने कहा, 'जब मैं कोलकाता में बैटिंग के लिए उतरा तो मुझे याद दिलाया गया कि पहले टेस्ट में मैं नंबर तीन पर बैटिंग की थी, इस मैच की दूसरी पारी आते-आते मैं नंबर 6 पर बैटिंग कर रहा था। इसलिए मुझे याद दिलाया गया कि इस सीरीज के खत्म होते-होते तक मैं नंबर 12 पर बैटिंग करूंगा, जो मुझे मजाकिया लगा।' 

पढ़ें: Sports Flashback: 7 साल पहले का वो इंग्लैंड दौरा, जब लॉर्ड्स में 'शतकों' की भीड़ में इतिहास रचने से चूके थे सचिन

जब द्रविड़ से पूछा गया कि वह अतीत के किस बल्लेबाज के साथ जोड़ी बनाते तो उन्होंने महान भारतीय बल्लेबाज सुनील गावस्कर का नाम लिया। द्रविड़ ने कहा, मैं गावस्कर के साथ साझेदारी करना पसंद करता। और अगर गावस्कर आउट हो जाते और मैं तब भी बैटिंग कर रहता तो गुंडप्पा विश्वनाथ आते। ये बेहतरीन होता। ये दोनों मेरे बचपन के हीरे थे।

द्रविड़ ने युवा दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज और भारत के भुवनेश्वर कुमार को वर्तमान के उन दो सबसे खतरनाक गेंदबाजों में शामिल किया जिनकी गेंदें खेलनी में उन्हें परेशानी होती। उन्होंने कहा, 'अगर आप भारतीय गेंदबाजों की बात कर रहे हैं, भुवी चुनौतीपूर्ण होते। नई गेंद के साथ भुवी को खेलना, खासकर उनकी गेंदों को विकेट के दोनों तरफ मूव कराने की क्षमता के साथ, बहुत ही चुनौतीपूर्ण होता।'

खेल जगत से जुड़ी हिंदी खबरों और देश-दुनिया की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें. यूट्यूब चैनल यहां सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट।

Open in app