BAN vs AFG: रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए जड़ा दमदार टेस्ट शतक, रचा इतिहास

Rahmat Shah: रहमत शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में खेले जा रहे टेस्ट मैच में अफगानिस्तान के लिए शतक जड़ते हुए नया कमाल किया है

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 5, 2019 04:05 PM2019-09-05T16:05:53+5:302019-09-05T16:05:53+5:30

Rahmat Shah becomes first Afghanistan batsman to score a Test century | BAN vs AFG: रहमत शाह ने अफगानिस्तान के लिए जड़ा दमदार टेस्ट शतक, रचा इतिहास

रहमत शाह बने अफगानिस्तान के लिए टेस्ट शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

googleNewsNext
Highlightsरहमत शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम टेस्ट में जड़ा दमदार शतकरहमत शाह बने अफगानिस्तान के लिए टेस्ट शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाजरहमत शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ इस मैच की पहली पारी में खेली 102 रन की पारी

अफगानिस्तान के रहमत शाह ने बांग्लादेश के खिलाफ चट्टोग्राम में गुरुवार से शुरू हुए एकमात्र टेस्ट मैच के पहले दिन शतक जड़ते हुए नया इतिहास रच दिया है।

रहमत शाह अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। संयोग से ये अफगानिस्तान का कुल तीसरा टेस्ट मैच है। 

रहमत शाह बने टेस्ट शतक लगाने वाले पहले अफगानी बल्लेबाज

इससे पहले शाह आयरलैंड के खिलाफ डबलिन में खेले गए अफगानिस्तान के दूसरे टेस्ट मैच में दो रन से शतक से चूक गए और 98 रन बनाकर आउट हो गए थे जबकि उस मैच की दूसरी पारी में उन्होंने 76 रन बनाए थे। 

बांग्लादेश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी अफगानिस्तान टीम की शुरुआत खराब रही और 48 रन तक उसके दोनों ओपनर पविलियन लौट गए।

इसके बाद 26 वर्षीय रहमत शाह ने मोर्चा संभाला और 77 के स्कोर पर हशमुतल्लाह शहीदी के आउट होने के बाद चौथे विकेट के लिए असगर अफगान के साथ 120 रन की साझेदारी करते हुए अफगानिस्तान की बैटिंग को संभाला। 

इस दौरान रहमत शाह ने अपना शतक जड़ा और वह अफगानिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। रहमत शाह 187 गेंदों में 10 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 102 रन बनाकर आउट हुए।

Open in app