रहाणे, उमेश ने कोविड-19 का पहला टीका लगवाया

By भाषा | Updated: May 8, 2021 20:42 IST

Open in App

मुंबई, आठ मई भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे और तेज गेंदबाज उमेश यादव ने शनिवार को कहा कि उन्होंने कोरोना वायरस टीके का पहला डोज लगवा लिया है।

बत्तीस वर्ष के रहाणे न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट श्रृंखला के लिये भाररतीय क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं ।

रहाणे ने अपनी तस्वीर के साथ ट्वीट किया ,‘‘टीके का पहला डोज आज लगवा लिया । मैं सभी से रजिस्ट्रेशन करवाने और टीके लगवाने की अपील करता हूं ।’’

उमेश ने भी पहला टीका लगवाने के बाद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी।

उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘टीका लगवा लिया है। सभी चिकित्साकर्मियों का बहुत बहुत धन्यवाद और मेरा प्रत्येक से अनुरोध है जब भी आपको मौका मिले टीका लगवायें। ’’

भारत के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने गुरूवार को टीका लगवाया था । मुख्य काोच रवि शास्त्री ने मार्च में टीका लगवा लिया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या