ENG vs AUS: पहली बार है जब इंग्लैंड के दर्शकों ने मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं किया, यह अच्छा है: डेविड वॉर्नर

David Warner: पहले टी20 मैच के बाद स्टार ओपनर डेविड वॉर्नर ने कहा है कि ये पहली बार है जब इंग्लैंड में उनके साथ दुर्व्यहार नहीं हो रहा है, जोकि अच्छा है

By भाषा | Published: September 05, 2020 2:43 PM

Open in App
ठळक मुद्देयह पहली बार है जब यहां मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है, यह अच्छा है: डेविड वॉर्नरपहले टी20 में एक करीबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों मिली 2 रन से शिकस्त

साउथम्पटन: ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को दर्शकों के बिना खाली स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच खेलना ‘अटपटा’ लगा लेकिन उन्हें इससे कोई शिकायत नहीं है क्योंकि यह पहली बार है जब चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के दर्शकों ने उनसे ‘दुर्व्यवहार’ नहीं किया।

दक्षिण अफ्रीका में गेंद से छेड़छाड़ के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम पिछले साल जब विश्व कप के लिये यहां पहुंची थी तब दर्शकों ने उनके खिलाफ अभद्र टिप्पणियां की थी। इसके बाद एशेज श्रृंखला में भी ऐसा ही हुआ था। शुक्रवार को यहां खेल गये पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में हालांकि ऐसा नहीं हुआ। तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलाई टीम को दो रन से हार का सामना करना पड़ा।

पहली बार मेरे साथ नहीं हो रहा दुर्व्यवहार: वॉर्नर

कोरोना वायरस महामारी के कारण इस मैच को जैव सुरक्षित माहौल में खेला जा रहा है जहां एजियस बाउल स्टेडियम में दर्शक मौजूद नहीं थे। वॉर्नर ने मैच के बाद कहा, ‘‘यह पहली बार है जब यहां मेरे साथ दुर्व्यवहार नहीं हो रहा है। यह अच्छा है।’’

वॉर्नर से जब पूछा गया कि क्या दर्शकों के बिना इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसे चिर-प्रतिद्वंद्वियों के बीच मैच उन्हें पसंद आया तो उन्होंने कहा, ‘‘दर्शकों के नजरिये से देखें तो नहीं, यह थोड़ा अटपटा सा था।’’

बाएं हाथ के 33 साल के इस बल्लेबाज ने कहा, ''आप मैदान में जाते समय दर्शकों के बीच से निकलते है। इसलिए हमें घरेलू और दूसरी टीम के मैदान पर खेलना बहुत पसंद है। इसमें घरेलू और दूसरी टीम के मैदान का फायदा मिलता है।’’

वॉर्नर की 58 रन की पारी के बाद भी तीन मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को हार का सामना करना पड़ा। 

टॅग्स :डेविड वॉर्नरऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीमइंग्लैंड क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या