कोलकाता पुलिस के कोरोना योद्धाओं के लिए ईडन गार्डन पर क्वारंटीन सेंटर तैयार

भारत में कोविड-19 के एक दिन में सर्वाधिक 49,931 मामले सामने आने के बाद देश में कुल मामले बढ़कर सोमवार को 14,35,453 हो गए हैं...

By भाषा | Published: July 27, 2020 9:12 PM

Open in App

कोलकाता पुलिस के कोरोना योद्धाओं के लिये ईडन गार्डन पर पृथकवास केंद्र तैयार हो गया है। बंगाल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष अविषेक डालमिया ने यह जानकारी दी। मैदान पर पांच दीर्घाओं (ई, एफ, जी और एल ब्लॉक) में कोरोना वायरस पृथकवास केंद्र बनाया गया है।

डालमिया ने कहा, ‘‘यह जल्दी ही चालू हो जायेगा। हमने एफ ब्लॉक में अपना मिनी अस्पताल परिसर भी उन्हें इस्तेमाल के लिये दे दिया है, जो डॉक्टरों के काम आयेगा।’’ इस बीच कैब ने स्कोरर, अंपायर, मैच पर्यवेक्षकों के बकाया भुगतान कर दिये हैं।

भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब 14 लाख के पार हो गए हैं। वहीं, असम, बिहार के कई इलाकों में बाढ़ का भी कहर जारी है। असम के 26 जिलों में बाढ़ से अधिक लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं। वहीं, बिहार के दस जिलों में 4.6 लाख लोग बाढ़ से प्रभावित हुए हैं।

टॅग्स :कोलकाताकोरोना वायरसइंडियाकोरोना वायरस इंडिया

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या