हाल में पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के तीसरे संस्करण में अपने बेहतरीन प्रदर्शन के कारण लगातार चर्चा में रहे शाहिद अफरीदी अभी हाल में एक जूनियर खिलाड़ी को आउट करने के बाद अपने एक्शन के लिए आलोचना का शिकार हुए थे। बाद में अफरीदी ने माफी मांग ली। हालांकि, अब अफरीदी उस एक्शन से उलट एक अच्छी बात के लिए सुर्खियों में हैं।
दरअसल, पीएसएल में कराची किंग्स के लिए खेल रहे शाहिद अफरीदी ने इस्लामाबाद युनाइटेड के खिलाफ खेलते हुए पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और दिग्गज मिस्बाह-उल-हक को बोल्ड कर दिया। दिलचस्प ये रहा कि यह बड़ा विकेट लेने के बावजूद उन्होंने कोई जश्न मैदान पर नहीं मनाया। मिस्बाह को बोल्ड करने के बाद अफरीदी ने अपने चिर-परिचित अंदाज में पीछे मुड़ते हुए हाथ उठाया लेकिन फिर तुरंत उसे नीचे करते हुए चुपचाप साथी खिलाड़ियों की ओर बढ़ गए।
माना जा रहा है कि अफरीदी ने मिस्बाह के प्रति सम्मान दिखाने के लिए ऐसा किया। बता दें कि कुछ दिन पहले ही अफरीदी ने 19 साल के बल्लेबाज सैफ बदर को आउट कर बाहर जाने का इशारा किया था। एक युवा क्रिकेटर से इतने सीनियर खिलाड़ी के इस तरह से पेश आने को लेकर तब अफरीदी की खूब आलोचना सोशल मीडिया पर हुई थी।
अफरीदी के टी20 में 300 विकेट
बहरहाल, इस्लामाबाद के खिलाफ मैच में दो विकेट लेकर अफरीदी ने टी20 में 300 विकेटों का आंकड़ा भी छू लिया है। ऐसा करने वाले वह पाकिस्तान के पहले गेंदबाज हैं। टी20 में फिलहाल सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड ड्वायन ब्रावो (413) के नाम है। उनके पीछे लसिथ मलिंगा (348) और सुनील नरेन (317) हैं। पाकिस्तान के सोहैल तनवीर के नाम 289 विकेट हैं।