PSL 2018: कामरान अकमल ने 27 गेंदों में ठोके 77 रन, कराची को हराकर पेशावर जल्मी फाइनल में

PSL 2018: पेशावर जल्मी ने कराची किंग्स को हराकर बनाई पाकिस्तान सुपर लीग में जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Published: March 22, 2018 11:43 AM

Open in App

नई दिल्ली, 22 मार्च: कामरान अकमल (77) की दमदार बैटिंग की बदौलत पेशावर जल्मी ने बुधवार को खेले गए पाकिस्तान सुपर लीग के दूसरे एलिमिनेटर में  कराची किंग्स को 13 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली। अब फाइनल में रविवार को कराची में पेशावर जल्मी का सामना इस्लामाबाद यूनाइटेड से होगा। 

टॉस हारकर पहले बैटिंग के लिए उतरी पेशावर जल्मी ने बारिश की वजह से प्रति पारी 16 ओवर का किए गए मैच में 7 विकेट पर 170 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। पेशावर के लिए कामरान अकमल ने सिर्फ 27 गेंदों में 5 चौकों और 8 छक्कों की मदद से 77 रन की तूफानी पारी खेली, जबकि आंद्रे फ्लेचर ने 30 गेंदों में 34 रन की पारी खेली। 

पेशावर की ओपनिंग के लिए उतरे कामरान अकमल ने आंद्रे फ्लेचर के साथ सिर्फ 9.1 ओवर में 107 रन जोड़ते हुए तूफानी शुरुआत दिलाई। कामरान अकमल ने कराची की गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाते हुए महज 27 गेंदों में 77 रन ठोक डाले। अपनी इस आतिशी पारी में अकमल ने 5 चौके और 8 छक्के उड़ाए।

इन दोनों के अलावा निचले क्रम में डैरेन सैमी ने 12 गेंदों में 23 रन बनाए। इनकी पारियों की बदौलत पेशावर की टीम 7 विकेट पर 170 रन का स्कोर बनाने में कामयाब रही।

जीत के लिए मिले 171 रन के लक्ष्य के जवाब में कराची किंग्स की टीम 16 ओवर में 2 विकेट पर 157 रन ही बना सकी और मैच 13 रन से गंवा बैठी। कराची के लिए जो डेनली ने सबसे अधिक 79 और बाबर आजम ने 63 रन की पारी खेली।  

टॅग्स :पाकिस्तान सुपर लीगकामरान अकमल

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या