Priyank Panchal Announces Retirement: 127 मैच, 29 शतक, 34 फिफ्टी और 8856 रन, गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने किया से लिया संन्यास

Priyank Panchal Announces Retirement: 29 शतक और 34 अर्द्धशतक की मदद से 45.18 की औसत से 8,856 रन बनाए।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: May 26, 2025 18:25 IST2025-05-26T18:23:00+5:302025-05-26T18:25:00+5:30

Priyank Panchal Announces Retirement 127 matches, 29 centuries, 34 fifties and 8856 runs Former Gujarat Captain All Cricket | Priyank Panchal Announces Retirement: 127 मैच, 29 शतक, 34 फिफ्टी और 8856 रन, गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने किया से लिया संन्यास

file photo

Highlightsनौ अर्धशतक से 28.71 की औसत के साथ 1,522 रन बनाए। प्रियांक पांचाल को शानदार करियर के लिए बधाई देता है।21 अर्द्धशतक के साथ 40.80 की औसत से 3,672 रन बनाए।

Priyank Panchal Announces Retirement: गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी है। 35 वर्षीय पांचाल ने 127 प्रथम श्रेणी मैचों में 45.18 की औसत से 8,856 रन बनाए, जिसमें 29 शतक और 34 अर्द्धशतक शामिल हैं। भारत ‘ए’ और गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। गुजरात क्रिकेट संघ (जीसीए) ने सोमवार को यह जानकारी दी। पैंतीस साल के पांचाल ने 127 प्रथम श्रेणी मैच खेले जिसमें उन्होंने 29 शतक और 34 अर्द्धशतक की मदद से 45.18 की औसत से 8,856 रन बनाए।

दाएं हाथ के इस सलामी बल्लेबाज ने 97 लिस्ट ए मैच भी खेले जिसमें उन्होंने आठ शतक और 21 अर्द्धशतक के साथ 40.80 की औसत से 3,672 रन बनाए। उन्होंने 59 टी20 मैच में नौ अर्धशतक से 28.71 की औसत के साथ 1,522 रन बनाए। जीसीए सचिव अनिल पटेल ने एक बयान में कहा, ‘‘गुजरात क्रिकेट संघ प्रियांक पांचाल को उनके शानदार करियर के लिए बधाई देता है।

इस बल्लेबाज ने सोमवार 26 मई 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक ने कप्तान के रूप में भारत ए का भी प्रतिनिधित्व किया। वह 17 से अधिक वर्षों तक घरेलू क्रिकेट में गुजरात क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए सलामी बल्लेबाज के रूप में ढेरों रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे।’’

रणजी ट्रॉफी में 2016-17 में पांचाल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद 314 रन के सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के साथ 1,310 रन बनाए। इसी सत्र में गुजरात ने शीर्ष घरेलू प्रतियोगिता रणजी ट्रॉफी जीती। वह विजय हजारे ट्रॉफी 2015-16 और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2012-13 और 2013-14 में खिताब जीतने वाली गुजरात टीम का हिस्सा भी रहे।

Open in app