इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए पृथ्वी शॉ, हनुमा विहारी भारतीय टीम में शामिल, ये दो स्टार खिलाड़ी बाहर

Prithvi Shaw, Hanuma Vihari: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के आखिरी दो टेस्ट के लिए पृथ्वी शॉ और हनुमा विहार को भारतीय टीम में मिली जगह

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: August 22, 2018 22:41 IST

Open in App

नई दिल्ली, 22 अगस्त: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट मैचों के लिए 18 वर्षीय पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी को भारतीय टीम में शामिल किया गया है। तीसरे टेस्ट की टीम से बाहर रहे मुरली विजय और कुलदीप यादव को आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं दी गई है। मुरली विजय नॉटिंघम में खेले गये तीसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग-11 में शामिल नहीं किये गये थे जबकि कुलदीप यादव को दूसरे टेस्ट में मौका देने पर कई सवाल उठे थे।

माना जा रहा है कि मुरली का खराब फॉर्म उन्हें बाहर किये जाने का बड़ा कारण है। पिछले 11 पारियों में 34 वर्षीय मुरली दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके हैं और संभवत: टीम प्रबंधन इसलिए उनसे खुश नहीं था।

18 वर्षीय शॉ इसी साल फरवरी में अंडर-19 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम के कप्तान थे। इस टूर्नामेंट के बाद से ही वे लगातार इंडिया-ए टीम के सदस्य रहे हैं। पृथ्वी इसी साल आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स के लिए खेल चुके हैं। दूसरी ओर विहारी घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। 24 साल के विहारी का फर्स्ट क्लास के 63 मैचों में औसत 59.79 है। मौजूदा दौर में फर्स्ट क्लास क्रिकेट में किसी भी खिलाड़ी का इससे बेहतर औसत नहीं है।

दूसरी ओर, कुलदीप इंग्लैंड से वापस आएंगे। उन्हें विशाखापट्टनम में ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ दो चारदिवसीय मैचों के लिए भारत-ए टीम में जगह दी गई है। बता दें कि पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में अभी इंग्लैंड की टीम 2-1 से आगे है। इंग्लैंड ने एजबेस्टन में खेले गए पहले टेस्ट में भारत को 31 रन से और लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट में एक पारी और 159 रन से मात दी थी। लेकिन टीम इंडिया ने ट्रेंट ब्रिज में खेले गए तीसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 203 रन से करारी शिकस्त करते हुए सीरीज में वापसी कर ली है। सीरीज का चौथा टेस्ट 30 अगस्त से साउथम्पटन में खेला जाएगा।

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी दो टेस्ट के लिए भारतीय टीम

विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, केएल राहुल, पृथ्वी शॉ, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), करुण नायर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पंड्या, इशांत शर्मा, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, जसप्रीत बुमराह, शार्दुल ठाकुर, हनुमा विहारी।

इंडिया-ए टीम: श्रेयष अय्यर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रविकुमार समर्थ, अभिमन्यु इश्वरन, अंकित बावने, शुभमन गिल, केएस भारत (विकेटकीपर), शहबाज नदीम, कुलदीप यादव, के गौतम, रजनीश गुरबानी, नवदीप सैनी, अंकित राजपूत, मोहम्मद सिराज

टॅग्स :पृथ्वी शॉभारत vs इंग्लैंडमुरली विजयविराट कोहलीकुलदीप यादव

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या