पृथ्वी शॉ-हनुमा विहारी के तूफानी शतक, वेस्टइंडीज को 203 रन से रौंद भारत-ए ट्राई सीरीज फाइनल में

India A vs West Indies: भारत-ए ने विंडीज को 203 रन से रौंदते हुए बनाई ट्राई सीरीज के फाइनल में जगह, इंग्लैंड से होगी भिड़ंत

By अभिषेक पाण्डेय | Published: June 30, 2018 10:04 AM

Open in App

नॉर्थम्पटन, 30 जून: पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी के तूफानी शतकों की बदौलत भारत-ए ने शुक्रवार को वेस्टइंडीज को 203 रन से करारी शिकस्त देते हुए ट्राई सीरीज वनडे टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बना ली। भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में 6 विकेट पर 354 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में विंडीज टीम महज 37.4 ओवर में ही 151 रन पर सिमट गई। 

पृथ्वी शॉ और हनुमा विहारी ने तीसरे विकेट के लिए 160 रन जोड़ते हुए टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए भारतीय टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया। पृथ्वी शॉ ने 90 गेंदों में 16 चौकों की मदद से 102 रन और हनुमा विहारी ने 131 गेंदों में 13 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 147 रन की जोरदार पारी खेली। 

इन दोनों ने 28 रन पर ऋषभ पंत (5) और कप्तान श्रेयर अय्यर (0) के विकेट गंवाकरसंघर्ष कर रही भारतीय टीम के लिए तीसरे विकेट की शतकीय साझेदारी करते हुए उसे विशाल स्कोर तक पहुंचने में अहम योगदान दिया। 

पढ़ें: टी20 इंटरनेशनल में भारतीय टीम ने दर्ज की दूसरी सबसे बड़ी जीत, आयरलैंड को हराया

शॉ ने 87 और हनुमा ने 104 गेंदों में अपने शतक ठोके। शॉ के आउट होने के बाद हनुमा ने पांचवें विकेट के लिए विजय शंकर के साथ 59 और छठे विकेट के लिए ईशान किशन के साथ 65 रन की साझेदारी की।

पढ़ें: IND vs IRE 2nd T20: बल्लेबाजों के बाद गेंदबाजों ने भी किया कमाल, भारत ने आयरलैंड को 143 रनों से हराया

जीत के लिए मिले 355 रन के लक्ष्य के जवाब में अक्षर पटेल (34/4) और दीपक चाहर (21/2) की घातक गेंदबाजी के आगे विंडीज बैटिंग लुढ़क गई और पूरी टीम महज 151 के स्कोर पर सिमट गई। वेस्टइंडीज के लिए चंद्रपॉल हेमराज ने 43 और सुनील एम्ब्रिस ने 32 रन का योगदान दिया।

श्रेयस अय्यर के नेतृत्व में भारत-ए टीम ट्राई सीरीज के फाइनल में 2 जुलाई को इंग्लैंड लायंस से भिड़ेगी।

टॅग्स :पृथ्वी शॉइंग्लैंडश्रेयस अय्यर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या