IND VS AUS: पृथ्वी शॉ से हुई बड़ी गलती तो बीच मैदान में फूटा विराट कोहली का गुस्सा, भारतीय फील्डरों ने एक ही खिलाड़ी को दे डाले 3 जीवनदान

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय फील्डरों ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है। टी-20 और वनडे के बाद टेस्ट सीरीज में भी भारतीय खिलाड़ी आसान सा कैच छोड़ रहे हैं।

By अमित कुमार | Updated: December 18, 2020 14:35 IST

Open in App
ठळक मुद्देपृथ्वी शॉ बल्ले से कोई योगदान नहीं दे पाए थे, इसके बाद उन्होंने फील्डिंग में भी कई गलतियां की। भारतीय टीम ने पहली पारी में 244 रन बनाए, जिसमें विराट कोहली ने सर्वाधिक 74 रनों की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजी करते हुए विकेट खोकर 83 रन बना लिए हैं।

एडिलेड के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। जसप्रीत बुमराह और आ अश्विन की दमदार गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलियाई टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप साबित रहे। लेकिन भारतीय फील्डरों ने इस दौरान काफी निराश किया। मैच के दौरान मार्नस लाबुशेन को तीन जीवनदान दिए गए जो भारत की परेशानियों को बढ़ा सकती है। 

जसप्रीत बुमराह की गेंद पर पृथ्वी शॉ ने लाबुशेन का आसान सा कैच टपका दिया। पृथ्वी शॉ के पास इस कैच को पकड़ने के लिए काफी समय था। लेकिन उन्होंने इस आसान से कैच को छड़ दिया। पृथ्वी शॉ की इस गलती पर कप्तान विराट कोहली निराश नजर आए। कोहली मैदान पर बेहद गुस्से में नजर आए और उन्होंने पृथ्वी की तरफ नाखुश होकर देखा। 

इससे पहले ऋद्धिमान साहा और जसप्रीत बुमराह  मार्नस लाबुशेन का कैच छोड़ चुके थे। पृथ्वी शॉ ने  मार्नस लाबुशेन को तीसरी बार जीवनदान दिया।जसप्रीत बुमराह ने शानदार शुरुआती स्पैल में ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया जिससे पहले क्रिकेट टेस्ट में भारत के पहली पारी के 244 रन के जवाब में मेजबान का दूसरे दिन पहले सत्र के बाद स्कोर दो विकेट पर 35 रन था । 

जो बर्न्स 41 गेंद में आठ और मैथ्यू वेड 51 गेंद में आठ रन बनाकर बुमराह का शिकार हुए। बुमराह ने आठ ओवर में आठ रन देकर दो विकेट लिये। दोनों फैसले भारत द्वारा लिये गए डीआरएस पर हुए। मार्नस लाबुशेन 15 गेंद पर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं जिन्हें बुमराह की गेंद पर ऋद्धिमान साहा ने विकेट के पीछे जीवनदान दिया। इसके अलावा मोहम्मद शमी की गेंद पर फाइन लेग में बुमराह ने भी उनका कैच छोड़ा। 

टॅग्स :भारत Vs ऑस्ट्रेलियापृथ्वी शॉविराट कोहलीक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या