पृथ्वी शॉ ने तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट शतक से सहवाग, गांगुली समेत इन 14 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

Prithvi Shaw: पृथ्वी शॉ सबसे डेब्यू टेस्ट में सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं, तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड

By अभिषेक पाण्डेय | Published: October 4, 2018 04:13 PM2018-10-04T16:13:33+5:302018-10-04T16:32:55+5:30

Prithvi Shaw breaks 59 years old record, becomes youngest indian to score century on debut test | पृथ्वी शॉ ने तोड़ा 59 साल पुराना रिकॉर्ड, डेब्यू टेस्ट शतक से सहवाग, गांगुली समेत इन 14 बल्लेबाजों को छोड़ा पीछे

पृथ्वी शॉ बने डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज

googleNewsNext

नई दिल्ली, 04 अक्टूबर: युवा बल्लेबाज पृथ्वी शॉ ने अपने पहले ही टेस्ट में शतक जड़ते हुए रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। शॉ ने राजकोट में गुरुवार को अपनी पहली ही टेस्ट पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 99 गेंदों में शतक ठोका और वह भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले सबसे युवा बल्लेबाज बन गए। शॉ ने अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 20 साल 126 दिन की उम्र में शतक जड़ा था।

पृथ्वी शॉ ने 18 साल 329 दिन की उम्र में अपना डेब्यू टेस्ट शतक जड़ा। वह डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले दुनिया के चौथे और भारत के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। हालांकि भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक जड़ने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन के नाम है जिन्होंने 17 साल 107 दिन की उम्र में अपना पहला टेस्ट शतक जड़ा था।

पृथ्वी शॉ डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले भारत के 15वें बल्लेबाज हैं। शॉ से पहले भारत के लिए आखिरी बार ये कारनामा 2013 में रोहित शर्मा ने किया था। भारत के लिए सबसे पहले डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने का कारनामा लाला अमरनाथ ने किया था, उन्होंने 1933 में इंग्लैंड के खिलाफ 118 रन की पारी खेलते हुए ये उपलब्धि हासिल की थी। 

भारत के लिए डेब्यू टेस्ट में शतक लगाने वाले बल्लेबाज

लाला अमरनाथ-118 रन vs इंग्लैंड, दिसंबर 1933

दीपक शोधन-110 vs पाकिस्तान, दिसंबर 2951

कृपाल सिंह-100* vs न्यूजीलैंड, नंवबर 1955

अब्बास अली बेग-112 vs इंग्लैंड, जुलाई 1959

हनुमंत सिंह-105 vs इंग्लैंड, फरवरी 1964

गुंडप्पा विश्वनाथ-137 vs ऑस्ट्रेलिया, नवंबर 1969

सुरिंदर अमरनाथ-124 vs न्यूजीलैंड, जनवरी 1976

मोहम्मद अजहरुद्दीन-110 vs इंग्लैंड, दिसंबर 1984

प्रवीण आमरे-103 vs दक्षिण अफ्रीका, नवंबर 1992

सौरव गांगुली-131 vs इंग्लैंड, जून 1996

वीरेंद्र सहवाग-105 vs दक्षिण अफ्रीका, नवंबर 2001

सुरेश रैना-120 vs श्रीलंका जुलाई 2010

शिखर धवन-187 vs ऑस्ट्रेलिया, मार्च 2013

रोहित शर्मा-177 vs विंडीज, नवंबर 2013

पृथ्वी शॉ-134 vs विंडीज, नंवबर 2018*

भारत के लिए सबसे कम उम्र में टेस्ट शतक लगाने वाले बल्लेबाज

17 साल 112 दिन- सचिन तेंदुलकर v इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1990

18 साल 329- दिन पृथ्वी शॉ v वेस्टइंडीज, राजकोट, 2018*

20 साल 021 दिन- कपिल देव v वेस्टइंडीज, दिल्ली, 1979

20 साल 131 दिन-अब्बास अली बेग v इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 1959

Open in app