नई दिल्ली, 04 अक्टूबर: पृथ्वी शॉ ने गुरुवार को अपनी दमदार बैटिंग से सबको हैरान कर दिया। विंडीज के खिलाफ राजकोट टेस्ट में शॉ ने महज 18 साल 329 दिन की उम्र में अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ते हुए शॉ ने नया इतिहास रच दिया। वह अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़ने वाले भारत के सबसे कम उम्र के बल्लेबाज बन गए।
पृथ्वी शॉ ने अब्बास अली बेग का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 1959 में इंग्लैंड के खिलाफ अपने पहले टेस्ट में 20 साल 126 दिन की उम्र में शतक बनाया था। कुल मिलाकर शॉ सचिन तेंदुलकर के बाद टेस्ट क्रिकेट में शतक लगाने वाले दूसरे सबसे युवा भारतीय बल्लेबाज बन गए।
पृथ्वी शॉ ने कमाल की शतकीय हैट-ट्रिक से रचा इतिहास
पृथ्वी शॉ ने अपने डेब्यू टेस्ट में शतक जड़कर एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम किया है, जो उनसे पहले कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं बना पाया है। दरअसल, पृथ्वी शॉ अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू, दलीप ट्रॉफी डेब्यू और टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू में शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पहले सचिन तेंदुलकर के नाम रणजी और दलीप ट्रॉफी में डेब्यू का रिकॉर्ड तो था लेकिन उन्हें अपना पहला टेस्ट शतक लगाने के लिए 13 टेस्ट का इंतजार करना पड़ा था।
पृथ्वी शॉ ने अपने रणजी ट्रॉफी डेब्यू में शतक लगाने का सचिन का रिकॉर्ड बराबर करने के बाद पिछले साल 17 साल 320 दिन में दलीप ट्रॉफी फाइनल में शतक जड़ते हुए सबसे कम उम्र में ये कमाल करते हुए सचिन का रिकॉर्ड तोड़ा था, हालांकि दलीप ट्रॉफी में सबसे कम उम्र में शतक लगाने का रिकॉर्ड अभी भी सचिन (17 साल 262 दिन) के ही नाम है।