IPL नीलामी से पहले हैरानी भरा फैसला, प्रदीप सांगवान बने दिल्ली टी20 टीम के कप्तान

प्रदीप पूरे सीजन में चोटिल रहे थे और अब वापसी कर रहे हैं। आईपीएल नीलामी को देखते हुए फैसला चौंकाने वाला है।

By विनीत कुमार | Updated: January 7, 2018 13:27 IST

Open in App

दिल्ली क्रिकेट टीम के चयनकर्ताओं ने चौंकाने वाला फैसला लेते हुए ऋषभ पंत को हटाकर प्रदीप सांगवान को दिल्ली की टी20 टीम की कप्तानी सौंपने किया है। प्रदीप रविवार से शुरू हो रहे सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिल्ली की कमान संभालेंगे। हाल ही में दिल्ली की टीम ऋषभ पंत के नेतृत्व में रणजी ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची थी जहां उसे विदर्भ से हार का सामना करना पड़ा।

मुश्ताक अली टूर्नामेंट में दिल्ली में अपना पहला मैच मंगलवार (9 जनवरी) को पंजाब के खिलाफ खेलना है। बहरहाल, इस टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में गौतम गंभीर भी शामिल हैं। हालांकि, सूत्रों के अनुसार टीम प्रबंधन उन्हें चुने जाने के पक्ष में नहीं था। लेकिन इसके उलट टीम मैनेजर ने ही गंभीर के व्यवहार को लेकर लिखित रिपोर्ट देने से इंकार कर दिया था। इसके बाद उन्हें चुना गया।

दिलचस्प ये भी है कि प्रदीप पूरे सीजन में चोटिल रहे थे और अब वापसी कर रहे हैं। आईपीएल के लिए इसी महीने के आखिर में होने वाले नीलामी को देखते हुए टीम में ऐसे बड़े बदलाव कई सवाल खड़ कर रहे हैं।

इस टीम के लिए कई सीनियर खिलाड़ियों जैसे उनमुक्त चंद, मिलिंद कुमार और मनन शर्मा को इस बार नजरअंदाज किया गया है। हालांकि, पिछले साल इनका प्रदर्शन अच्छा रहा था। कई नए चेहरों को भी इस बार मुश्ताक अली टूर्नामेंट के लिए चुनी गई टीम में जगह दी गई है। बिहार के नेता पप्पू यादव के बेट सार्थक रंजन को भी इस टीम में जगह मिली है। सार्थक ने इस सीजन में स्वास्थ्य कारणों से कोई मैच नहीं खेला है। 

टॅग्स :आईपीएल ऑक्शनगौतम गंभीररणजी ट्रॉफी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या