पोलार्ड वेस्टइंडीज के सीमित ओवर के पाकिस्तान दौरे से बाहर

By भाषा | Updated: December 5, 2021 20:45 IST

Open in App

सेंट जोंस, पांच दिसंबर (एपी) वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड ने टी20 विश्व कप में लगी हैमस्ट्रिंग चोट से समय पर नहीं उबरने के कारण पाकिस्तान के आगामी दौरे से रविवार को हटने का फैसला किया।

पोलार्ड की जगह वनडे टीम में डेवोन थॉमस लेंगे जबकि टी20 में उनकी जगह आल राउंडर रोवमैन पॉवेल को शामिल किया जायेगा।

क्रिकेट वेस्टइंडीज ने कहा कि जनवरी 2022 में आयरलैंड और इंग्लैंड के आगामी घरेलू दौरों से पहले उनकी चोट का आकलना किया जायेगा।

वेस्टइंडीज को 13 से 22 दिसंबर तक कराची नेशनल स्टेडियम में तीन टी20 अंतरराष्ट्रीय और तीन वनडे खेलने हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या