पीएम मोदी धोनी को 2021 का टी20 वर्ल्ड कप खेलने को कह सकते हैं: शोएब अख्तर

MS Dhoni, Shoaib Akhtar: हाल ही में इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले एमएस धोनी को लेकर शोएब अख्तर ने कहा कि अगर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहें तो धोनी खेल सकते हैं 2021 टी20 वर्ल्ड कप

By अभिषेक पाण्डेय | Published: August 19, 2020 2:15 PM

Open in App
ठळक मुद्देशोएब अख्तर ने कहा है कि पीएम मोदी के कहने पर धोनी खेल सकते हैं 2021 का टी20 वर्ल्ड कपअख्तर ने कहा कि भारत धोनी के लिए विदाई मैच का आयोजन करने को तैयार है

पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने 15 अगस्त को इंस्टाग्राम पर शेयर एक इमोशनल वीडियो के जरिए इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हालांकि पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर का मानना है कि अब भी एक रास्त है जिससे धोनी 2021 का टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं।

सोशल मीडिया पर क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर अक्सर अपनी राय रखने वाले अख्तर ने धोनी के संन्यास के बाद इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के मुताबिक, अख्तर ने BolWasim यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मेरे ख्याल से वह (धोनी) टी20 क्रिकेट खेल सकते थे, वह टी20 वर्ल्ड कप भी खेल सकते थे। और जिस तरह से बारत अपने स्टार का समर्थन करता है, और जिस तरह वह उन्हें प्यार करते हैं और पहचान देते हैं, वे उन्हें टी20 में खिलाते। लेकिन ये उनकी निजी पंसद थी।'

भारत कभी भी धोनी को भुलाने नहीं देगा: अख्तर

रावलपिंडी एक्सप्रेस ने कहा, 'लेकिन फिर से उन्होंने सबकुछ जीता है, रांची के एक पूरे व्यक्ति ने पूरे भारत को हिलाकर रख दिया, आपको और क्या चाहिए। अंत में, दुनिया को आपको याद रखना चाहिए। और भारत जैसा व्यक्ति आपको कभी भी भुलाने नहीं देंगे।'

धोनी को उचित ढंग से अलविदा कहने के लिए उनका हर फैन चाहता है कि इसके लिए एक विदाई मैच हो। अख्तर ने भी इस भावना को लेकर अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, 'भारत उनको विदाई मैच देने के लिए तैयार होगा, यकीन मानिए, यदि वह नहीं चाहते हैं, तो यह एक अलग बात है, लेकिन भारत तैयार होगा। उनके एक दो टी20 मैचों को खेलने के लिए पूरा स्टेडियम बुक किया जाएगा।'

पीएम मोदी कहें, तो धोनी खेल सकते हैं 2021 टी20 वर्ल्ड कप: अख्तर कइयों का मानना है कि धोनी 2020 टी20 वर्ल्ड कप खेलने चाहते थे लेकिन कोरोना वायरस महामारी की वजह से ये टूनामेंट एक साल के लिए टल गया और इसीलिए धोनी ने संन्यास का ऐलान किया। 

अख्तर का हालांकि मानना है कि धोनी अगले साल का टी20 वर्ल्ड कप खेल सकते हैं अगर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनसे ऐसा करने के लिए कहें।

उन्होंने कहा, आप नहीं जानते हैं, 'प्रधानमंत्री उन्हें (धोनी) कॉल कर सकते हैं और टी20 वर्ल्ड कप खेलने का निवेदन कर सकते हैं। ये भी संभव है। जिया उल हक ने इमरान खान से 1987 के बाद क्रिकेट नहीं छोड़ने को कहा था, और वह खेले। आप प्रधानमंत्री को न नहीं कह सकते हैं।'  

टॅग्स :एमएस धोनीनरेंद्र मोदीशोएब अख्तर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या