Coronavirus का खौफ: PSL के बाद अब एक और बड़ा टूर्नामेंट रद्द, वेलिंगटन फायरबड्र्स को सौंपा गया खिताब

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया। वेलिंगटन फायरबडर्स अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 26 अंक आगे है। 

By भाषा | Updated: March 17, 2020 13:58 IST

Open in App

न्यूजीलैंड के शीर्ष प्रथम श्रेणी टूर्नामेंट प्लंकेट शील्ड के आखिरी दो दौर के मैच कोविड 19 महामारी के कारण रद्द कर दिये गए हैं जिसके बाद खिताब वेलिंगटन फायरबड्र्स को दे दिया गया। 

न्यूजीलैंड क्रिकेट के मुख्य कार्यकारी डेविड व्हाइट ने बताया कि चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया। वेलिंगटन फायरबडर्स अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी से 26 अंक आगे है। 

व्हाइट ने कहा, ‘‘न्यूजीलैंड क्रिकेट परिवार की सेहत और सुरक्षा के लिये अतिरिक्त उपाय किये जाने जरूरी है। हमने चिकित्सा विशेषज्ञों की सलाह पर अमल किया।’’ न्यूजीलैंड क्रिकेट ने 30 मार्च को होने वाले एएनजेड न्यूजीलैंड क्रिकेट पुरस्कार भी स्थगित कर दिये थे।

टॅग्स :न्यूज़ीलैंडन्यूजीलैंड क्रिकेट टीमटी20कोरोना वायरसटेस्ट क्रिकेटवनडे

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या