PKL 2019, Patna Pirates vs Haryana Steelers: पटना बनाम हरियाणा मुकाबला आज, ये खिलाड़ी मार सकते हैं बाजी

PKL 2019, Patna Pirates vs Haryana Steelers: पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: September 23, 2019 06:59 AM2019-09-23T06:59:57+5:302019-09-23T06:59:57+5:30

PKL 2019, Patna Pirates vs Haryana Steelers: Match Preview and Team Analysis and live streaming | PKL 2019, Patna Pirates vs Haryana Steelers: पटना बनाम हरियाणा मुकाबला आज, ये खिलाड़ी मार सकते हैं बाजी

PKL 2019, Patna Pirates vs Haryana Steelers: पटना बनाम हरियाणा मुकाबला आज, ये खिलाड़ी मार सकते हैं बाजी

googleNewsNext

प्रो कबड्डी लीग-2019 में 23 सितंबर को पहला मुकाबला पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच खेला जाना है। ये मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा।

प्रदर्शन पर एक नजर: अंकतालिका पर नजर डालें, तो हरियाणा 16 में से 10 मैच जीतकर 54 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है। वहीं पटना ने 17 में से 10 मुकाबले गंवाए हैं और ये टीम 38 अंकों के साथ 10वें पायदान पर है।

इन पर रहेंगी नजरें: पटना के प्रदीप नरवाल 217, जबकि हरियाणा के विकास कंडोला 125 रेड अंक टीम के लिए जुटा चुके हैं। वहीं पटना की ओर से नीरज कुमार 47 और हरियाणा की तरफ से सुनील 39 टैकल अंक जुटा चुके हैं।

कहां देख सकेंगे मैच: पटना पाइरेट्स और हरियाणा स्टीलर्स के बीच इस मैच का प्रसारण शाम 7.30 बजे से स्टार नेटवर्क पर किया जाएगा, जबकि मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार पर की जाएगी। मैच से जुड़ी खबरों और लाइव अपडेट के लिए lokmatnews.in पर विजिट करें।

हरियाणा स्टीलर्स:

रेडर: आमिरहोसेन मोहम्मद मलेकी, अरुण कुमार एचएन, नवीन, प्रशांत कुमार राय, सेल्वामनी के, विकास छिल्लर, विकास खंडोला, विनय।

डिफेंडर: रवि कुमार, विकास काले, सुनील, धर्मराज चेरालाथन, प्रवीण, सुभाष नरवाल, विक्रम खंडोला, चांद सिंह, कुलदीप सिंह।

ऑलराउंडर: टिन पोंचो।

पटना पाइरेट्स: 

रेडर: आशीष, जैंग कुन ली, मोहम्मद इस्माइल मगशूदलू महाली, मोहित, नवीन, प्रदीप नरवाल, पूरण सिंह, राजीवरसिंह प्रताप राव चव्हाण।

डिफेंडर: महेंद्र चौधरी, नीरज कुमार, जयदीप, सुरेंद्र नाडा, बिंटू नरवाल, जवाहर डागर।

ऑलराउंडर: हादी ओशटोरक, रवींद्र, साहिल मन्न, विकास जागलान।

Open in app