भारत की वजह से पाकिस्तान को 90 हजार डॉलर का नुकसान, अब बोर्ड उठाने जा रहा ये अहम कदम

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने सलाहकार फर्म के लिए विज्ञापन दिया था। टेंडर भेजने की आखिरी तारीख 14 मई है...

By भाषा | Updated: May 4, 2020 11:15 IST

Open in App

अगले चार साल के चक्र के लिये मीडिया प्रसारण अधिकार अच्छे दाम पर बेचने की कवायद में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने एक सलाहकार कंपनी की सेवायें लेने का फैसला किया है।

पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी ने हाल ही में चेताया था कि बोर्ड को 2020 से 2023 के चक्र के लिये अपने अंतरराष्ट्रीय मैचों के मीडिया प्रसारण अधिकार बेचने में दिक्कत आ सकती है।

बोर्ड ने सलाहकार फर्म के लिये विज्ञापन दिया था। टेंडर भेजने की आखिरी तारीख 14 मई है। पीटीवी स्पोटर्स और टेन स्पोटर्स के साथ पिछले करार में पीसीबी को चार साल के लिये 1,49,000 लाख डॉलर मिले थे लेकिन उसमें भारत के खिलाफ दो घरेलू श्रृंखलायें शामिल थीं। भारतीय टीम के नहीं आने से इसमें से 90,000 डॉलर काट दिये गए।

आर्थिक मदद करेगा पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन में कठिनाइयों का सामना कर रहे अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों, स्कोरर, अंपायरों और मैदानकर्मियों के लिये एकमुश्त विशेष आर्थिक पैकेज की घोषणा की। 

बोर्ड ने कहा कि जरूरतमंद प्रथम श्रेणी क्रिकेटरों को 25,000 रुपये, मैच अधिकारियों को 15,000 और मैदानकर्मियों को 10,000 रुपये दिये जायेंगे और उनकी पहचान गुप्त रखी जायेगी। बोर्ड ने कहा कि ईद की छुट्टी पर यह पैसा दिया जायेगा। बोर्ड ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘बोर्ड इस बारे में कोई ऐलान नहीं करेगा कि मदद किसे किसे दी गई है।’’ 

पीसीबी ने प्रधानमंत्री कोरोना राहत कोष में भी एक करोड़ रुपये दिये हैं। इसके अलावा शाहिद अफरीदी, अजहर अली, रूमान रईस और सरफराज अहमद जैसे क्रिकेटरों द्वारा किये जा रहे राहत कार्यों की भी सराहना की है। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमभारत vs पाकिस्तानभारतीय क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या