पीसीबी ने कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से ट्रेनिंग कैंप किया रद्द, 40 दिन पहले इंग्लैंड पहुंचने का रखा प्रस्ताव

Pakistan Cricket Board (PCB): पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इंग्लैंड दौरे से पहले लाहौर में आयोजित होने वाले ट्रेनिंग प्रोग्राम को किया रद्द करने का फैसला

By भाषा | Published: June 10, 2020 7:17 AM

Open in App
ठळक मुद्देपीसीबी ने पाकिस्तान में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से इंग्लैंड दौरे के लिए लगने वाले शिविर को रद्द कियापीसीबी रहा जैव सुरक्षित वातावरण बनानने में असफल, टीम को अब 40 दिन पहले इंग्लैंड भेजने की तैयारी

कराची: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने इंग्लैंड दौरे से पहले जैविक सुरक्षित माहौल में अभ्यास शिविर आयोजित करने का इरादा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामले को देखकर टाल दिया है। बोर्ड ने ईसीबी से टीम के जल्दी इंग्लैंड पहुंचने के इंतजाम करने का अनुरोध किया है।

पाकिस्तानी टीम अब अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज से 40 दिन पहले इंग्लैंड पहुंचना चाहती है। पीसीबी ने कहा कि दौरे से पहले खिलाड़ियों के लिये कोई अभ्यास शिविर नहीं होगा। पाकिस्तान में एक लाख से अधिक पॉजिटिव मामले हैं जबकि दो हजार से अधिक मौतें हो चुकी हैं।

पीसीबी रहा जैव सुरक्षित वातावरण बनाने में नाकामयाब 

ईएसपीएन क्रिकइन्फो के अनुसार पीसीबी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जैविक सुरक्षित माहौल नहीं बना पा रहा क्योंकि वहां रिहायशी परिसर में कमरे कम हैं। वेबसाइट ने कहा,‘‘पीसीबी लाहौर में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी और गद्दाफी स्टेडियम में अभ्यास शिविर लगाना चाहता था जहां 25 खिलाड़ी अलग-थलग अभ्यास कर सकें। लेकिन वहां इतने लोगों के ठहरने की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले भी बढ़ गए हैं।’’ 

पाकिस्तान की टीम को अगस्त में इंग्लैंड दौरे पर तीन टेस्ट, तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है। उधर वेस्टइंडीज की टीम 8 जुलाई से इंग्लैंड में शुरू होने वाली तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड पहुंच चुकी है। वह ट्रेनिंग शुरू करने से पहले क्वॉरंटीन में रहेगी। ये टेस्ट सीरीज कोरोना संकट की वजह से क्रिकेट के थमने के बाद से पहली इंटरनेशनल सीरीज होगी। 

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड क्रिकेट टीमपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या