PCB Central Contracts: पाकिस्तान की पूर्व कप्तान निदा डार और हरफनमौला आलिया रियाज को पीसीबी के केंद्रीय अनुबंधित खिलाड़ियों की 16 सदस्यीय सूची से बाहर कर दिया गया है। बोर्ड ने आईसीसी 2025 को देखते हुए ध्यान देना शुरू कर दिया है। पीसीबी ने 2024-25 अंतरराष्ट्रीय सीज़न के लिए सूची को चार श्रेणियों में विभाजित किया है। राशि का खुलासा नहीं किया गया है। खिलाड़ी को वेतन कितना दिया जाएगा। 1 जुलाई 2024 से प्रभावी है। पिछले साल 20 खिलाड़ियों को दो साल की अवधि के लिए अनुबंध मिला था।
PCB Central Contracts: पीसीबी से केन्द्रीय अनुबंध मिलने वाले खिलाड़ियों की सूची-
श्रेणी ए: फातिमा सना, मुनीबा अली, सिदरा अमीन
श्रेणी बी: नशरा सुंधू, सादिया इकबाल
श्रेणी सी: डायना बेग, ओमैमा सोहेल
श्रेणी डी: गुलाम फातिमा, गुल फिरोजा, नजीहा अल्वी, रमीन शमीम, सदफ शमास, सैयदा अरूब शाह, तस्मिया रुबाब, तूबा हसन, उम्म-ए-हानी।
अनुभवी डार, आलिया रियाज और सिदरा नवाज के साथ अनोशा नासिर, इमान फातिमा और शवाल जुल्फिकार को नये अनुबंध में जगह नहीं मिली है। पीसीबी के एक आधिकारिक सूत्र ने कहा कि टीम का हालिया प्रदर्शन खराब रहा है। इस करार को हालिया प्रदर्शन और आईसीसी महिला भविष्य दौरा कार्यक्रम (2025-29 के मुताबिक तैयार किया गया है। इसमें युवाओं को तरजीह दी गयी है।
मुनीबा अली और कप्तान फातिमा सना को हालांकि श्रेणी ए में पदोन्नत किया गया, जबकि स्पिन ऑलराउंडर सादिया इकबाल को भी पदोन्नति मिली। पीसीबी के सीओओ सुमैर अहमद सैयद ने नए खिलाड़ियों को तैयार करने पर बोर्ड की प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए कहा, ‘‘हम निरंतर प्रदर्शन को पहचानने और प्रतिभा को पुरस्कृत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’