PBKS vs GT: पंजाब किंग्स के खिलाफ 3 विकेट से जीता गुजरात टाइंटस, तेवतिया ने बल्ले से, साई किशोर ने गेंदबाजी से किया कमाल

PBKS vs GT, IPL 2024: इस मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने 143 रन के आसान लक्ष्य को 19.1 ओवर में अपने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया और मुकाबले को 3 विकेट से अपने नाम कर लिया।

By रुस्तम राणा | Updated: April 22, 2024 00:02 IST

Open in App
ठळक मुद्देरविवार को आईपीएल के 37वें मैच में गुजरात टाइंटस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हरायागुजरात टाइंटस ने 143 रन के आसान लक्ष्य को 19.1 ओवर में अपने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कियाजीटी के राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए, जबकि साई किशोर ने 4 विकेट लिए

PBKS vs GT, IPL 2024: रविवार को आईपीएल के 37वें मैच में गुजरात टाइंटस ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया। यह मुकाबला चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, मुल्लांपुर में खेला गया था, जो कि पंजाब किंग्स का घरेलु मैदान है। इस मुकाबले में गुजरात टाइंटस ने 143 रन के आसान लक्ष्य को 19.1 ओवर में अपने 7 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया।

जीटी का स्कोर 19.1 ओवर में 146/7 रहा। गुजरात की टीम की इस जीत में जहां पहले गेंदबाजी में साई किशोर ने 4 विकेट झटके तो वहीं बल्लेबाज में राहुल तेवतिया ने 18 गेंद में नाबाद 36 रन बनाए और अपनी टीम को चौथी जीत दिलाई। इस जीत के साथ शुभमन गिल के नेतृत्व वाली टीम प्वाइंट टेबल में 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर है। 

लक्ष्य का पीछा करते हुए जीटी की तरफ से कप्तान शुभमन गिल ने 35 रन और साई सुदर्शन ने 31 रन जोड़े। मेजबान टीम की ओर से हर्षल पटेल ने सर्वाधिक 3 ओवर में 15 रन देकर तीन विकेट लिए। लियाम लिविंगस्टोन ने भी अपनी गेंदबाजी से इस मुकाबले में प्रभावित किया। उन्होंने 4 ओवर में 19 रन दिए और 2 विकेट लेने में सफल हुए। उनके अलावा सैम करन और अर्शदीप को एक-एक सफलता हाथ लगी। 

वहीं साई किशोर की अगुवाई में गुजरात टाइटंस के स्पिनरों ने पंजाब के बल्लेबाजी क्रम को नेस्तनाबूद करते हुए रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में उसे 142 रन पर आउट कर दिया। इस सत्र में पावरप्ले में सबसे खराब खेल रहे पंजाब किंग्स ने धीमी शुरूआत करते हुए पांच ओवर में बिना किसी नुकसान के 45 रन बनाये।

इसके बाद साई किशोर, राशिद खान और नूर अहमद ने पंजाब के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने ही नहीं दिया। साई किशोर ने 33 रन देकर चार विकेट लिये जबकि राशिद ने 15 रन देकर एक और अहमद ने 20 रन देकर दो विकेट चटकाये। पंजाब के लिये प्रभसिमरन सिंह ने 21 गेंद में 35 रन बनाए। जो टीम का सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर रहा।

टॅग्स :आईपीएल 2024गुजरात टाइटन्सपंजाब किंग्स

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या