भारत के इस गेंदबाज ने महज 31 साल की उम्र में लिया संन्यास, आईपीएल में मचा चुका है धमाल

Parvinder Awana: आईपीएल 2012 में 12 मैचों में 17 विकेट लेकर तहलका मचाने वाले किंग्स इलेवन के लिए खेले तेज गेंदबाज ने लिया संन्यास

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: July 17, 2018 16:01 IST

Open in App

नई दिल्ली, 17 जुलाई: भारत के लिए टी20 क्रिकेट और आईपीएल खेलने वाले तेज गेंदबाज परविंदर अवाना ने महज 31 साल की उम्र में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स से संन्यास ले लिया है। अवाना ने बेहद कम उम्र में ट्विटर पर अपने संन्यास की घोषणा करते हुए फैंस को चौंका दिया। 

दिल्ली के लिए लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अवाना आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले।  अवाना ने अपने इंटरनेशनल करियर में भारत के लिए इंग्लैंड के खिलाफ 2012 में दो टी20 मैच खेले थे, हालांकि इन दोनो ही मैचों में वह कोई विकेट नहीं ले सके थे। 

अपने संन्यास की घोषणा करते हुए अवाना ने ट्विटर पर लिखा है, 'एक ऐसा वक्त आता है जब हर अच्छी चीजों का अंत हो जाता है। मैं उन सभी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी क्रिकेट यात्रा का हिस्सा रहे और हर समय मेरा समर्थन करते रहे।' 

पढ़ें: नेटवेस्ट ट्रॉफी जीत के 16 साल बाद मोहम्मद कैफ ने लिया क्रिकेट से संन्यासअवाना ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 62 मैचों में 191 विकेट झटके और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 84 रन देकर 6 विकेट लेना रहा। 61 टी20 मैचों में उन्होंने 77 विकेट झटके। इसके अलावा उन्होंने 44 लिस्ट-ए मैचों में 63 विकेट लिए। 

अवाना 2012 में आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले और महज 12 मैचों में 17 विकेट झटकते हुए सुर्खियों में छा गए। उस साल उन्होंने रणजी में दिल्ली के लिए भी अच्छा प्रदर्शन किया था जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया था। 

पढ़ें: Ind Vs Eng: भुवनेश्वर कुमार ने अभ्यास के दौरान डाली 'नो बॉल', फिर ट्विटर पर ऐसे हुए ट्रोल

अवाना ने इस साल मार्च में गुपचुप तरीके से एक निजी समारोह में दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत संगीता कसाना से शादी की थी। नोएडा के हरौला में रहने वाले परविंदर अवाना क्रिकेट खेलने के अलावा इनकम टैक्स विभाग में इंस्पेक्टर के तौर पर कार्यरत हैं।  

टॅग्स :क्रिकेटइंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)किंग्स XI पंजाबरिटायरमेंट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या