बड़ी खबर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीतते ही इस भारतीय खिलाड़ी ने लिया संन्यास, RCB में कप्तान कोहली संग बल्ले से मचा चुका है धमाल

पिछले 18 साल से भारतीय क्रिकेट का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया। इस सीजन आईपीएल में वह आरसीबी का हिस्सा थे।

By अमित कुमार | Published: December 09, 2020 12:09 PM

Open in App
ठळक मुद्देपार्थिव पटेल ने साल 2002 में टीम में डेब्यू किया था, जबकि भारत की ओर से अपना आखिरी मैच साल 2018 में खेला था। बतौर ओपनर आईपीएल में पार्थिव पटेल ने कई यादगार पारियां खेली है। वह विराट कोहली संग ओपन भी कर चुके हैं। पार्थिव ने सोशल मीडिया पर फैंस को अंतरराष्ट्रीय करियर को अलविदा कहने के बारे में जानकारी दी।

टीम इंडिया के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। पार्थिव पटेल अब क्रिकेट के किसी फॉर्म में खेलते हुए नज़र नहीं आएंगे। भारतीय विकेटकीपर पार्थिव पटेल ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान किया। महज 17 साल की उम्र में पार्थिव पटेल ने टीम इंडिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू किया था। 

सोशल मीडिया पर पार्थिव पटेल ने अपने संन्यास की घोषणा की। पार्थिव पटेल ने लिखा, ''मैं आज अपने 18 साल लंबे क्रिकेट करियर को अलविदा कह रहा हूं। बीसीसीआई ने मुझ पर भरोसा जताते हुए 17 साल की उम्र में ही टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका दिया। बीसीसीआई ने जिस तरह से मेरा साथ दिया है उसके लिए मैं हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा।''

पिछले कुछ सीजन से पार्थिव पटेल आईपीएल में विराट कोहली की आरसीबी टीम का हिस्सा रहे हैं। इस सीजन भले ही उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका न मिला हो। लेकिन साल 2019 में उन्होंने टीम के लिए कई यादगार पारियां खेली थी। कई मौकों पर वह कप्तान विराट कोहली संग साझेदारी कर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाने का काम कर चुके हैं। आईपीएल में पार्थिव पटेल अब तक कई टीमों की ओर से खेल चुके हैं। 

 

टॅग्स :पार्थिव पटेलभारतीय क्रिकेट टीमरॉयल चैलेंजर्स बैंगलोरक्रिकेट

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या