पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के जाल में एक बार फिर फंस गए हैं और गलत गेंदबाजी एक्शन की वजह से इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने उन्हें इंग्लैंड की किसी भी क्रिकेट प्रतियोगिता में गेंदबाजी करने से बैन कर दिया है।
दरअसल, गेंदबाजी करते हुए हफीज की कोहनी 15 डिग्री से ज्यादा मुड़ती है और इसी वजह से उनपर सवाल खड़े किए जाते हैं। वह अपने एक्शन में सुधार के बाद पुन: समीक्षा का अनुरोध कर सकते हैं।
वेबसाइट क्रिकइंफो की एक रिपोर्ट के अनुसार, ऑफ स्पिनर हफीज का ऐक्शन मिडिलसेक्स और समरसेट काउंटी के बीच टी20 मैच के दौरान संदिग्ध पाया गया, जिसको लेकर मैदान अंपायर ने शिकायत की थी। रिपोर्ट के अनुसार स्वतंत्र जांच के बाद प्रतिबंध का फैसला लिया गया।
इसके बाद मिडिलसेक्स क्रिकेट की ओर से हफीज का बयान भी जारी किया गया। हफीज ने इस पर कहा कि वह इसे स्वीकार करते हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि वह आईसीसी से मान्यता प्राप्त सेंटर में जाने को तैयार हैं ताकि ईसीबी की ओर से आयोजित होने वाले इवेंट में खेलने की पात्रता हासिल कर सकें।
बता दें कि हफीज ने मिडिलसेक्स के लिए चार मैचों में 115 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 112.74 का था। इसके साथ ही उन्होंने दो विकेट भी चटकाए। हफीज को एबी डीविलियर्स की जगह टीम में शामिल किया गया था।
हालांकि यह पहला मौका नहीं है जब मोहम्मद हफीज के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठे हैं। हफीज को सबसे पहले 2005 में गलत एक्शन में गेंदबाजी करते हुए पाया गया था। हाल ही में न्यूजीलैंड के रॉस टेलर ने हफीज के बॉलिंग एक्शन पर सवाल उठाए थे और फिर उनपर बैन लगा था। गेंजबाजी में सुधार के बाद मई 2018 में बैन हट गया था।