PAK vs SL, 2nd Test: पाकिस्तानी ओपनरों ने शतक जड़ रचा इतिहास, 67 साल के इतिहास में केवल तीसरी बार हुआ ये कमाल

Pakistan vs Sri Lanka 2nd Test: कराची टेस्ट में पाकिस्तानी ओपनरों शान समूद और आबिद अली ने शतक जड़ते हुए रचा नया इतिहास

By अभिषेक पाण्डेय | Published: December 21, 2019 03:32 PM2019-12-21T15:32:40+5:302019-12-21T15:37:51+5:30

Pakistan vs Sri Lanka 2nd Test: Abid Ali and Shan Masood write history with centuries at Karachi | PAK vs SL, 2nd Test: पाकिस्तानी ओपनरों ने शतक जड़ रचा इतिहास, 67 साल के इतिहास में केवल तीसरी बार हुआ ये कमाल

पाकिस्तानी ओपनरों आबिद अली और शान मसूद ने जड़े कराची टेस्ट में शतक

googleNewsNext
Highlightsकराची टेस्ट में पाकिस्तानी ओपनरों शान मसूद, आबिद अली ने जड़े शतकआबिद अली और शान मसूद ने अपने शतक जड़ते हुए रचा इतिहास

पाकिस्तान के ओपनरों आबिद अली और शान मसूद ने कराची टेस्ट के तीसरे दिन शनिवार को शतक जड़कर और पहले विकेट की साझेदारी में 278 रन जोड़ते हुए मेहमान टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। 

तीसरे दिन जब पाकिस्तानी टीम ने अपने स्कोर 57/0 से आगे खेलना शुरू किया तो वह श्रीलंका से 23 रन पीछे थी। लेकिन आबिद अली और शान मसूद ने शानदार बैटिंग की और अपने शतक पूरे करते हुए पाकिस्तान को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।  इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 278 रन की साझेदारी की। तीसरे दिन टी ब्रेक से पहले शान मसूद 135 रन बनाकर आउट हुए।

पाकिस्तानी ओपनरों आबिद अली और शान मसूद ने रचा इतिहास

इसके साथ ही दोनों ओपनरों ने शतक जड़ते हुए नया इतिहास भी रच दिया। ये केवल तीसरी बार है जब किसी टेस्ट में दोनों पाकिस्तानी ओपनरों ने शतक जड़ा है। इससे पहले आमिर सोहल और एजाज अहमद ने 1997 में वेस्टइंडीज के खिलाफ और 2001 में सईद अनवर और तौफीक उमर ने बांग्लादेश के खिलाफ ये कमाल किया था।

एक ही टेस्ट में पाकिस्तान के लिए शतक जड़ने वाले दोनों ओपनर

1.आमिर सोहेल-एजाज अहमद vs वेस्टइंडीज, 1997
2.सईद अनवर-तौफीक उमर vs बांग्लादेश, 2001
3.शान मसूद-आबिद अली vs श्रीलंका, 2019*

आबिद अली-शान मसूद ने की पाक के लिए दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी

आबिद अली और शान मसूद की पहले विकेट के लिए 278 रन की साझेदारी पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग साझेदारी है। ये दोनों आमिर सोहेल और एजाज अहमद द्वारा 1997 में वेस्टइंडीज के लिए खिलाफ पहले विकेट के लिए की गई 298 रन की साझेदारी का रिकॉर्ड तोड़ने से 20 रन से चूक गए।

आबिद अली बने पहले दो टेस्ट में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी

वहीं आबिद अली ने अपने लगातार दूसरे टेस्ट में शतक जड़ते हुए इतिहास रच दिया। वह अपने पहले दो टेस्ट मैचों में शतक जड़ने वाले पहले पाकिस्तानी बल्लेबाज और दुनिया के नौवें बल्लेबाज बन गए। आबिद अली ने इसी सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान रावलपिंडी में अपना डेब्यू करते हुए शतक जड़ा था। 

पाकिस्तान की टीम ने इस टेस्ट की पहली पारी में 191 के स्कोर पर सिमट गई थी, जबकि श्रीलंका ने 271 रन बनाते हुए 78 रन की बढ़त हासिल की थी, जिसके जवाब में दूसरे दिन पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 57/0 का स्कोर बनाया। उस समय शान मसूद 21 और आबिद अली 32 रन पर नाबाद थे।

Open in app