बांग्लादेश के इस गेंदबाज को आईसीसी ने लगाई कड़ी फटकार, जानें क्या है पूरा मामला

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हराकर दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की।

By भाषा | Published: February 10, 2020 3:46 PM

Open in App

बांग्लादेश के तेज गेंदबाज अबु जायेद को पहले टेस्ट के दौरान पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली को आउट करने के बाद आक्रामक जश्न के लिए फटकार लगाई गई। यह घटना शनिवार को खेल के दूसरे दिन की है। सोमवार को पाकिस्तान ने बांग्लादेश को एक पारी और 44 रन से हराया।

आईसीसी ने एक बयान में कहा, ‘‘जायेद ने आईसीसी की खिलाड़ियों और सहयोगी स्टाफ के लिए आचार संहिता की धारा 2.5 का उल्लंघन किया है। यह विकेट गिरने के समय आक्रामक प्रतिक्रिया के संबंध में है।’’ जायेद के अनुशासन रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ दिया गया।

पाकिस्तान ने पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन सोमवार को बांग्लादेश को पारी और 44 रन से हराकर दो टेस्ट की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त कायम की। बांग्लादेश ने दिन की शुरुआत दूसरी पारी में छह विकेट पर 126 रन से की लेकिन सपाट पिच होने के बाद भी उसकी पूरी टीम 168 रन पर आउट हो गई। बांग्लादेश ने इससे पहले पहली पारी में 233 रन बनाये थे, जिसके जवाब में पाकिस्तान ने बाबर आजम (143) और शान मसूद (100) की शतकीय पारी से 445 रन बनाकर बड़ी बढ़त हासिल की थी।

टॅग्स :बांग्लादेश क्रिकेट टीमआईसीसीपाकिस्तान क्रिकेट टीम

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या