हारिस सोहेल ने जड़ा वनडे करियर का दूसरा शतक, ठोक डाले 130 रन

Pakistan vs Australia, 5th ODI: टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शतक से दो रन से चूक गए लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 327 रन तक पहुंचाया।

By राजेन्द्र सिंह गुसाईं | Published: April 01, 2019 10:27 AM

Open in App

ऑस्ट्रेलिया ने 31 मार्च को पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें वनडे मैच में 20 रन से जीत दर्ज कर सीरीज 5-0 से अपने नाम कर ली। इस मुकाबले में पाकिस्तानी बल्लेबाज हारिस सोहेल ने अपने वनडे करियर का दूसरा शतक जड़ा। सोहेल ने 129 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 130 रन बनाए।

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा शतक से दो रन से चूक गए लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें और आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया को सात विकेट पर 327 रन तक पहुंचाया। ख्वाजा इस महीने अपने तीसरे शतक की ओर बढ़ रहे थे, लेकिन 98 रन पर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल ने अपना 100वां वनडे मैच खेलते हुए 33 गेंद में 70 रन बनाए। शॉन मार्श ने 68 गेंद में 61 और कप्तान आरोन फिंच ने 69 गेंद में 53 रन की पारी खेली। 

मैक्सवेल ने अपनी पारी में तीन छक्के और दस चौके लगाये। आस्ट्रेलिया ने आखिरी दस ओवरों में 107 रन बनाये। उन्हें तेज गेंदबाज जुनैद खान ने बोल्ड किया जिसने 73 रन देकर तीन विकेट लिए। ख्वाजा ने 111 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाए। उन्होंने फिंच के साथ 134 रन की पहले विकेट की साझेदारी की। फिंच को उस्मान शिनवारी ने आउट किया जिसने 49 रन देकर चार विकेट लिए। 

टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज आबिद अली बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। उनके बाद शान मसूद (50) ने हारिस सोहेल के साथ मिलकर शतकीय साझेदारी की। मसूद के आउट होने के बाद उमर अकमल (43) और इमाद वसीम (नाबाद 50) ने भी टीम को संभालने की कोशिश की, लेकिन विशाल स्कोर स्कोर के सामने पाकिस्तान 7 विकेट खोकर 307 से ज्यादा ना बना पाया। ऑस्ट्रेलिया की ओर से जेसन बेहरनड्रॉफ को 3 सफलता हाथ लगी। उनके अलावा केन रिचर्डसन, नाथ लियोन, ग्लेन मैक्सवेल और एडम जैंपा को 1-1 सफलता हाथ लगी।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डक्रिकेट रिकॉर्डक्रिकेट ऑस्ट्रेलियाउस्मान ख्वाजाआईसीसी

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या