Pakistan Super League 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में सौ विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज, पेशावर 10 रन से जीता

Pakistan Super League 2022: कप्तान वहाब रियाज के शानदार प्रदर्शन से पेशावर जाल्मी ने रोमांचक मुकाबले में इस्लामाबाद युनाइटेड को दस रन से हराया।

By सतीश कुमार सिंह | Updated: February 18, 2022 13:33 IST2022-02-18T13:32:15+5:302022-02-18T13:33:33+5:30

Pakistan Super League 2022 Most wickets in PSL history Wahab Riaz becomes first player take 100 wickets Peshawar Zalmi won by 10 runs | Pakistan Super League 2022: पाकिस्तान सुपर लीग में सौ विकेट पूरे करने वाले पहले गेंदबाज, पेशावर 10 रन से जीता

पेशावर के कप्तान वहाब रियाज़ ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया।

Highlightsपाकिस्तान सुपर लीग के एकमात्र खिलाड़ी बन गए।सूची में दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज हसन अली हैं।

Pakistan Super League 2022: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज वहाब रियाज ने पीएसएल इतिहास में 100 विकेट लेने वाले पहले बॉलर हो गए हैं। पहले खिलाड़ी बनकर इतिहास रच दिया।

लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच पाकिस्तान सुपर लीग के चल रहे सातवें सीज़न के 24 वें मैच के दौरान पेशावर के कप्तान वहाब रियाज़ ने इतिहास की किताबों में अपना नाम दर्ज कराया, क्योंकि वह पाकिस्तान सुपर लीग के एकमात्र खिलाड़ी बन गए।

2016 में लीग की स्थापना के बाद से पेशावर ज़ालमी के साथ रहने के बाद वहाब रियाज ने यह इतिहास कायम किया। 21.11 के औसत है और स्ट्राइक रेट और इकॉनमी रेट 16.7 और 7.57 हैं। सूची में दूसरे स्थान पर तेज गेंदबाज हसन अली हैं, जो 62 मैचों में 23.14 की औसत से 78 विकेट लेकर काफी पीछे हैं।

आजम खान ने 45 गेंद में 85 रन बनाकर इस्लामाबाद को जीत के करीब पहुंचा दिया था लेकिन रियाज ने 19वें ओवर में उन्हें आउट कर दिया । इस्लामाबाद की टीम सात विकेट पर 196 रन बना सकी जबकि पेशावर ने आठ विकेट पर 206 रन बनाये थे। पेशावर के लिये सलामी बल्लेबाज हारिस खान ने 32 गेंद में 70 रन बनाये।

अफगानिस्तान के सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने 19 गेंद में 46 रन की पारी खेली । पेशावर नौ मैचों में दस अंक लेकर अंकतालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इस्लामाबाद आठ अंक के साथ चौथे स्थान पर है। 

Open in app