Pakistan Super League 2022: बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स का PSL में बुरा हाल, 10 मैच और एक जीत दर्ज करने वाली पहली टीम

Pakistan Super League 2022: पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स 10 मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज कर सकी।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 20, 2022 20:47 IST

Open in App
ठळक मुद्दे2020 की चैम्पियन कराची किंग्स पीएसएल के इतिहास में महज एक जीत दर्ज करने वाली पहली टीम है।मोहम्मद आमिर के बिना खेल रही कराची किंग्स को अपने पांचों घरेलू मैचों में हार मिली।शुक्रवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में एकमात्र जीत दर्ज की थी।

Pakistan Super League 2022: कराची किंग्स का पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में निराशाजनक सफर रविवार को क्वेटा ग्लैडिएटर्स से मिली 23 रन की हार के साथ समाप्त हो गया।

पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम की अगुआई वाली कराची किंग्स 10 मैचों में से केवल एक में ही जीत दर्ज कर सकी। 2020 की चैम्पियन कराची किंग्स पीएसएल के इतिहास में महज एक जीत दर्ज करने वाली पहली टीम है। चोटिल तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर के बिना खेल रही कराची किंग्स को अपने पांचों घरेलू मैचों में हार मिली।

उसने पिछले शुक्रवार को लाहौर कलंदर्स के खिलाफ मैच में एकमात्र जीत दर्ज की थी। क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने इंग्लैंड के जेसन रॉय के 82 रन की मदद से चार विकेट पर 166 रन का स्कोर खड़ा किया। कराची की टीम जो क्लार्क (52) और बाबर (36) के बीच 87 रन की साझेदारी से मिली अच्छी शुरुआत के बावजूद आठ विकेट पर 143 रन ही बना सकी।

टॅग्स :PSLबाबर आजमपाकिस्तान क्रिकेट टीमPakistan Cricket Team
Open in App

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या