पाकिस्तान के घरेलू टूर्नामेंट कायदे आजम ट्रॉफी फाइनल के साथ ही सोमवार को तेज गेंदबाज एजाज चीमा ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इस मैच में एजाज चीमा ने दो विकेट झटके और उनकी टीम सेंट्रल पंजाब ने नॉर्दन (पाकिस्तान) को हराते हुए कायदे आजम ट्रॉफी का खिताब जीत लिया।
इसके साथ ही पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट के एक दिग्गज गेंदबाज के करियर का अंत हो गया। चीमा के पाकिस्तान के घरेलू क्रिकेट में योगदान का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने अपने 140 प्रथम श्रेणी मैचों में 572 विकेट झटके, जिनमें 38 बार पारी में पांच विकेट लेना और 11 बार मैच में 10 विकेट लेना शामिल है।
पाकिस्तान के लिए चीमा ने झटके 51 इंटरनेशनल विकेट
5 सितंबर 1979 को जन्मे चीमा ने पाकिस्तान के लिए 7 टेस्ट, 14 वनडे और 5 टी20 मैचों में क्रमश: 20, 23 और 8 विकेटों समेत कुल 51 इंटरनेशनल विकेट भी लिए। उन्होंने अपना टेस्ट डेब्यू सितंबर 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ किया था और आखिरी टेस्ट मैच जुलाई 2012 में श्रीलंका के खिलाफ खेला।
चीमा ने पाकिस्तान के लिए अपना आखिरी वनडे अगस्त 2012 और आखिरी टी20 फरवरी 2012 में खेला था।
चीमा के संन्यास पर पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस ने उन्हें 'एक चैंपियन प्रोफेशनल' बताते हुए उनके शानदार करियर के लिए बधाई दी और कहा कि उन्हें चीमा पर गर्व है।