पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज आबिद अली के आइडल हैं सचिन तेंदुलकर

‘‘शुरू ही से मैंने उनके वीडियो देखे और उनकी बल्लेबाजी देखता आया हूं। मेरा कद उनसे मिलता जुलता है जिससे मुझे उनकी तरह बल्लेबाजी रास आती है।’’

By भाषा | Updated: January 31, 2020 17:36 IST

Open in App

शानदार फॉर्म में चल रहे पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज आबिद अली ने कहा कि भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर उन्हें प्रेरित करते हैं और उनकी बल्लेबाजी शैली उनसे काफी प्रभावित है । आबिद ने लाहौर में मीडिया से कहा, ‘‘निश्चित तौर पर कई अन्य महान बल्लेबाज है जिन्हें मैं पसंद करता हूं लेकिन मैने तेंदुलकर की शैली अपनाने की कोशिश की है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘शुरू ही से मैंने उनके वीडियो देखे और उनकी बल्लेबाजी देखता आया हूं। मेरा कद उनसे मिलता जुलता है जिससे मुझे उनकी तरह बल्लेबाजी रास आती है।’’ वह हालांकि पाकिस्तान का तेंदुलकर नहीं कहलाना चाहते।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमसचिन तेंदुलकर

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या