एशिया कप: यूएई में छाई भारत-पाकिस्तान के दो सुपर फैंस की दोस्ती की दास्तां, कायम की नई मिसाल

Mohammad Bashir and Sudhir Kumar Gautam: भारत और पाकिस्तान के सबसे बड़े फैन के रूप में चर्चित सुधीर-बशीर की दोस्ती यूएई में छाई

By अभिषेक पाण्डेय | Updated: September 27, 2018 13:23 IST2018-09-27T13:23:20+5:302018-09-27T13:23:20+5:30

Pakistan Mohammad Bashir Sponsors Indian Fan Sudhir Kumar Gautam UAE Trip For Asia Cup | एशिया कप: यूएई में छाई भारत-पाकिस्तान के दो सुपर फैंस की दोस्ती की दास्तां, कायम की नई मिसाल

यूएई में सुधीर कुमार और मोहम्मद बशीर

दुबई, 27 सितंबर: भारत और पाकिस्तान की सरकारें भले ही बातचीक के लिए तैयार न हों लेकिन दोनों देशों के फैंस एकदूसरे की मदद की मिसाल बन रहे हैं। इसका हालिया उदाहरण यूएई में खेले जा रहे एशिया कप में देखने को मिला, जिसमें पाकिस्तान के 'चाचा शिकागो' के नाम से चर्चित क्रिकेट फैन  मोहम्मद बशीर ने भारत के सबसे बड़े क्रिकेट फैन कहे जाने वाले सुधीर कुमार को इस टूर्नामेंट को देखन में मदद की। 

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के मुजफ्फरपुर के रहने वाले 37 वर्षीय सुधीर कुमार भारतीय टीम का समर्थन के लिए लगभग पूरी दुनिया घूम चुके हैं। लेकिन इस बार अपने बचपन के हीरो और स्पॉन्सर सचिन तेंदुलक के लंदन नहीं पहुंच पाने के कारण उन्हें एशिया कप के लिए स्पॉन्सर नहीं मिल पाया।

जब पाकिस्तानी के क्रिकेट फैन मोहम्मद बशीर ने सुधीर कुमार को ये जानने के लिए फोन किया कि वह एशिया कप देखने कब आ रहे हैं। लेकिन उन्हों पता चला कि वह स्पॉन्सरशिप न मिलने से निराश हैं। इसके बाद शिकागो में अपना रेस्टोरेंट चलाने वाले बशीर ने खुद सुधीर कुमार के दुबई में रहने और टिकटों का खर्च उठाया।

बशीर के इस कदम से सुधीर कुमार एशिया कप देखने यूएई जा सके और दोनों दुबई में भारतीय टीम के होटल में साथ रुके। हालांकि बशीर थोड़े बदकिस्मत रहे कि उन्हें इस टूर्नामेंट में दो बार भारत के हाथों पाकिस्तानी टीम को हारते हुए देखना पड़ा। 

हालांकि, अब पाकिस्तान की टीम बुधवार को बांग्लादेश से हारने के बाद फाइनल की दौड़ से भी बाहर हो गई है। अब कुमार अपने पुराने पाकिस्तानी दोस्त के साथ शुक्रवार को खेला जाने वाला फाइनल देखेंगे।

कुमार और बशीर की मुलाकात पहली बार भारतीय उपमहाद्वीप में हुए 2011 क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान हुई थी, जिसके बाद से ये दोनों दोस्त बन गए और तब से साथ में भारत-पाकिस्तान के मैच देखते नजर आ रहे हैं।

सुधीर कुमार ने बशीर की खुद की मदद पर कहा, 'मैं इस दौरे के लिए बशीर का शुक्रगुजार हूं, जिन्होंने दिखाया है कि दोस्ती की कोई सीमा नहीं होती है।' कुमार ने कहा, 'हम मैचों के दौरान एकदूसरे की टांग खिंचाई करते हैं, लेकिन अंत में क्रिकेट दोनों देशों के लोगों को और करीब लाता है।'    


वहीं शिकागो में बिरयानी के लिए चर्चित अपना रेस्टोरेंट चलाने वाले मोहम्मद बशीर भारत-पाकिस्तान मैचों के दौरान कई बार भारत का भी समर्थन करते हैं क्योंकि उनकी पत्नी हैदराबाद के डेक्कन से आती हैं और इसके अलावा वह एमएस धोनी के बड़े फैन हैं। एमएस धोनी कई बार बशीर के लिए मैच के टिकट खरीदते रहे हैं। 

वहीं सुधार कुमार ने कहा कि वह कुंवारे रहकर खुश हैं क्योंकि उन्होंने क्रिकेट से शादी कर ली है। कुमार कहते हैं, 'जब भी मेरे बड़े मुझसे शादी के लिए कहते हैं तो मैं क्रिकेट के लिए घर से भाग जाता हूं। मैंने इस खेल के लिए कई नौकरियां छोड़ी हैं, जो मेरी जिंदगी और पत्नी है।' 


अब तक भारत का 64 टेस्ट, 300 से ज्यादा वनडे और 72 टी20 इंटरनेशनल मैच देखने वाले कुमार के लिए उनका सबसे यादगार दौरा 2006 का पाकिस्तान का दौरा है। इसकी वजह वह उन्हें वहां मिले प्यार और सम्मान को बताते हैं। कुछ ऐसा ही अनुभव बशीर का भी है, जिनका 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भारत में जोरदार स्वागत हुआ था।

2008 में मुंबई आंतकी हमलों के बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध तोड़ लिए थे। लेकिन इन दो क्रिकेट फैंस के लिए ये सबसे ज्यादा निराशा की बात है और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही दोनों देशों के बीच क्रिकेट संबंध बहाल हो जाएंगे।

Open in app