PCB की नई नीति जारी, चार टी20 लीग में ही भाग ले पाएंगे पाकिस्तानी क्रिकेटर

Pakistan cricketers: पाकिस्तानी क्रिकेटरों के लिए पीसीबी ने नई एनओसी नीति जारी कर दी है, जिसके मुताबिक पाक क्रिकेटर पीएसएल समेत देश की अधिकतम चार टी20 लीगों में हिस्सा ले पाएंगे

By भाषा | Published: March 28, 2020 10:47 AM

Open in App
ठळक मुद्देकेंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को PSL के अलावा 3 विदेशी लीगों के लिए ही आवेदन करने की अनुमतिNOC का आग्रह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग, राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच के जरिए किया जाएगा

कराची: पाकिस्तान के केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सहित देश विदेश की अधिकतम चार टी20 लीग में ही भाग ले सकते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अनुबंधित खिलाड़ियों के लिये अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) जारी करने की नई नीति घोषित की है।

इस नई नीति के अनुसार एनओसी का आग्रह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन विभाग और राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच-टीम प्रबंधन के जरिए किया जाएगा। इस फैसले के बाद केंद्रीय अनुबंध वाले खिलाड़ियों को पीएसएल के अलावा तीन विदेशी लीगों के लिये ही आवेदन करने की अनुमति मिलेगी। पीसीबी ने इसके साथ ही एनओसी जारी करने या नामंजूर करने में अंतिम फैसला बोर्ड के मुख्य कार्यकारी का होगा। 

उन घरेलू खिलाड़ियों के लिए जो लाल गेंद क्रिकेट में नहीं खेलते हैं लेकिन सफेद गेंद क्रिकेट में नियमित हैं, के लिए एनओसी के लिए पात्र होने के लिए 50 ओवर और 20 ओवर के घरेलू टूर्नामेंट में खेलना आवश्यक होगा।

पीसीबी ने साथ ही ये भी स्पष्ट किया है कि क्रिकेट संघों से अनुबंधित घरेलू खिलाड़ियों को पहली बार एनओसी की इजाजत के लिए सीधे अपने संबंधित संघों से संपर्क करना होगा।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तान क्रिकेट टीमपाकिस्तान सुपर लीग

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या