लीड्स टेस्ट: पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाई पाकिस्तान की लाज, इंग्लैंड ने 174 पर समेटा

पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन पहली पारी के टी ब्रेक तक 174 रन पर समेट दिया।

By सुमित राय | Updated: June 2, 2018 09:08 IST

Open in App

लीड्स, 2 जून। पाकिस्तान के खिलाफ लीड्स टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले दिन पहली पारी के टी ब्रेक तक 174 रन पर समेट दिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्रॉड और क्रिस वोक्स के तीन-तीन विकेट अपने नाम किए। पाकिस्तान के 174 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 106 रन बना लिए थे और पाकिस्तान के स्कोर से 68 रन पीछे है।

पहले दिन का खेल खत्म होने तक कप्तान जो रूट 50 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 29 रन और डोमिनीक बेस बिना खाता खोले क्रीज पर मौजूद थे। इससे पहले एलेस्टेयर कुक ने 106 गेंदों पर सात चौकों की मदद से 46 रन बनाए थे। कुल तेज गेंदबाज हसन अली की गेंद पर विकेटकीपर सरफराज को अपना कैच थमा बैठे। इसके अलावा कीटन जेनिंग्स ने 57 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 29 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें फहीम अशरफ ने विकेट के पीछे सरफराज के हाथों कैच कराया।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही और 79 के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने अपने सात विकेट गंवा दिए। पाकिस्तान की लाज उसके पुछल्ले बल्लेबाजों ने बचाई। शादाब खान ने पुछल्ले बल्लेबाजों के साथ मिलकर 95 रन जोड़े। शादाब आउट होने वाले अंतिम बल्लेबाज रहे, जिनका विकेट सैम कुरेन ने लिया। शादाब ने 52 गेंदों पर अपने अर्धशतकीय पारी में 10 चौके लगाए। उनका यह तीसरा अर्धशतक है। पहला टेस्ट खेल रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज कुरेन को चोटिल हरफनमौला बेन स्टोक्स की जगह टीम में शामिल किया गया है।

इसके अलावा पाक की ओर से हैरिस सोहेल ने 57 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 28 और अशद शफीक ने 48 गेंदों पर पांच चौकों की बदौलत रन का योगदान दिया। कप्तान सरफराज अहमद ने 14 रन बनाए। वहीं हसन अली ने 16 गेंदों में पांच चौके की मदद से 24 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के लिए ब्रॉड ने 38 रन पर तीन विकेट, एंडरसन ने 43 रन पर तीन विकेट और वोक्स ने 55 रन पर तीन विकेट प्राप्त किया। वहीं अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट करियर में पदार्पण कर रहे आफ स्पिनर सैम कुरेन ने 33 रन पर एक विकेट हासिल किया।

इंग्लैंड को लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में हार से बचने के लिए यह मैच जीतना होगा। 2 टेस्ट मैचों की सीरीज में इंग्लैंड की टीम को पहले टेस्ट मैच में 9 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और सलामी बल्लेबाज एलिस्टेयर कुक ने इस मैच में उतरने के साथ ही लगातार 154 टेस्ट खेलने का नया विश्व रिकॉर्ड बना लिया। उनसे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलन बॉर्डर के नाम था, उन्होंने लगातार 153 टेस्ट मैच खेले थे।

टॅग्स :टेस्ट क्रिकेटपाकिस्तान क्रिकेट बोर्डइंग्लैंड

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या