भारत के बगैर वजूद बनाए रखना चाहता है पाकिस्तान, PCB अध्यक्ष बोले- विश्वास के काबिल नहीं BCCI

"मुझे पता है कि भारत खेलना ही नहीं चाहता। हमें उनके बिना ही योजना बनानी होगी।"

By भाषा | Updated: April 14, 2020 21:12 IST2020-04-14T21:12:49+5:302020-04-14T21:12:49+5:30

Pakistan cricket doesn't need India to survive, says PCB chief Ehsan Mani | भारत के बगैर वजूद बनाए रखना चाहता है पाकिस्तान, PCB अध्यक्ष बोले- विश्वास के काबिल नहीं BCCI

भारत के बगैर वजूद बनाए रखना चाहता है पाकिस्तान, PCB अध्यक्ष बोले- विश्वास के काबिल नहीं BCCI

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष एहसान मनी ने कहा है कि बोर्ड को को राजस्व में भारी हानि हुई है लेकिन उसे अपना वजूद बनाये रखने और वित्तपोषण के लिये भारत की जरूरत नहीं है।

बीसीसीआई को ‘विश्वास के काबिल नहीं ’ बताते हुए मनी ने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड इतना मजबूत है कि भारत से द्विपक्षीय श्रृंखला खेले बिना बने रह सकता है।

एहसान मनी ने पीसीबी के मीडिया विभाग द्वारा जारी पॉडकास्ट में कहा, ‘‘मुझे पता है कि भारत खेलना ही नहीं चाहता। हमें उनके बिना ही योजना बनानी होगी। एक या दो बार हमारे साथ खेलने का वादा करके उसने ऐन मौके पर हाथ खींच लिये।’’

मुंबई पर 2008 के आतंकी हमले के बाद से भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ पूर्ण द्विपक्षीय श्रृंखला नहीं खेली है। मनी ने कहा, ‘‘हम उनके खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंटों और एशिया कप में खेल रहे हैं जो काफी है। हमारी दिलचस्पी क्रिकेट खेलने में हैं ।हम सियासत और खेल को अलग रखना चाहते हैं।’’

Open in app