Pakistan Cricket Board: 19.33, 28.21 और 26.50 की औसत से 2020-23 के बीच विराट ने बनाए रन?, फिर भी बीसीसीआई ने बेंच पर नहीं बैठाया, फिर आजम क्यों

Pakistan Cricket Board: चयन पैनल ने मुल्तान और रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते समय पूर्व कप्तान बाबर आजम को बाहर कर दिया।

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 13, 2024 20:43 IST

Open in App
ठळक मुद्देफैसले पर सवाल उठाये जिससे पीसीबी की नाराजगी बढ़ गई। बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है।2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के दौरान बेंच पर नहीं बैठाया था।

Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने टेस्ट टीम से बाबर आजम को बाहर करने के चयन पैनल के फैसले पर सवाल उठाने वाले फखर जमां के ट्वीट पर नाराजगी व्यक्त की है। चयन पैनल ने मुल्तान और रावलपिंडी में इंग्लैंड के खिलाफ बचे हुए दो टेस्ट के लिए टीम की घोषणा करते समय पूर्व कप्तान बाबर आजम को बाहर कर दिया।

जमां ने ‘एक्स’ पर इस फैसले पर सवाल उठाये जिससे पीसीबी की नाराजगी बढ़ गई। पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, ‘‘बोर्ड के शीर्ष अधिकारी फखर के ट्वीट से खुश नहीं हैं और इस बारे में उनसे बात की जा रही है। ’’ जमां ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘बाबर आजम को बाहर करने की बात सुनना चिंताजनक है।

भारत ने 2020 और 2023 के बीच विराट कोहली को खराब दौर के दौरान बेंच पर नहीं बैठाया था जबकि तब उनका औसत क्रमशः 19.33, 28.21 और 26.50 था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘अगर हम अपने मुख्य बल्लेबाज को बाहर करने पर विचार कर रहे हैं तो इससे टीम में नकारात्मक संदेश जा सकता है। हमें अपने मुख्य खिलाड़ियों को कमतर आंकने के बजाय उनकी सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए। ’’

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डबाबर आजमटीम इंडियाविराट कोहली

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या