भारत से तनाव के बाद पाकिस्तान के एयरपोर्ट बंद, श्रीलंका में फंस गए पड़ोसी मुल्क के क्रिकेटर

भारत के साथ बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान सरकार ने अपने वायुक्षेत्र को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को यात्रियों की मुसीबतें कम करने के लिए कराची और इस्लामाबाद के हवाई अड्डों को व्यावसायिक उड़ानों के लिए पुन: खोलने का आदेश दिया था।

By भाषा | Published: March 04, 2019 1:00 PM

Open in App

श्रीलंका के दौरे पर गई पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम लाहौर हवाई अड्डे के बंद होने के कारण वहां फंस गई है। भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ने के बाद लाहौर हवाई अड्डे को बंद कर दिया गया था। 

स्थानीय दृष्टिबाधित टीम के स्थानीय प्रबंधक चमिंडा पुष्पकुमारा ने कहा, ‘‘ उन्हें यहां लंबे समय तक रहने के लिए मजबूर होना पड़ा जिसके लिए अतिरिक्त खर्च भी देना पड़ा रहा है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘ पाकिस्तान के क्रिकेटरों की श्रीलंका यात्रा के लिए उन्होंने पहले से ही व्यक्तिगत खर्च वहन किया था।’’ इस अधिकारी ने पाकिस्तानी टीम को मदद करने के लिए श्रीलंका की सरकार से हस्तक्षेप की मांग की है।

भारत के साथ बढ़ते तनाव के कारण पाकिस्तान सरकार ने अपने वायुक्षेत्र को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बंद कर दिया है, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने शनिवार को यात्रियों की मुसीबतें कम करने के लिए कराची और इस्लामाबाद के हवाई अड्डों को व्यावसायिक उड़ानों के लिए पुन: खोलने का आदेश दिया था।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तानआईसीसीपुलवामा आतंकी हमलाबीसीसीआईआईसीसी वर्ल्ड कप

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या