दुबई में देर रात पार्टी कर रहे थे उमर अकमल, पीसीबी ने लगाया जुर्माना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि टीम मैनेजर तलत अली ने मामले की सुनवाई की, जिसमें उमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। उमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह नाइट क्लब में दिख रहे है। 

By भाषा | Updated: April 2, 2019 09:46 IST

Open in App

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे एकदिवसीय मैच के बाद दुबई में देर रात तक पार्टी करने पर उमर अकमल को फटकार लगाने के साथ मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया। 

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने सोमवार को कहा कि टीम मैनेजर तलत अली ने मामले की सुनवाई की, जिसमें उमर ने अपना जुर्म कबूल कर लिया और अपनी इस हरकत के लिए माफी मांगी। उमर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें वह नाइट क्लब में दिख रहे है। 

पीसीबी के कार्यकारी निदेशक वसीम खान ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि उमर को अपनी गलती का एहसास है । उसने इसे स्वीकार किया है और माफी मांगी है।’’ पाकिस्तान सुपर लीग में अच्छे प्रदर्शन के बाद उमर की लगभग ढाई साल के बाद टीम में वापसी हुई है।

टॅग्स :पाकिस्तान क्रिकेट बोर्डपाकिस्तानआईसीसीदुबई

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या