पाकिस्तान के चार विकेट पर 104 रन

By भाषा | Updated: January 27, 2021 14:44 IST

Open in App

कराची, 27 जनवरी (एपी) दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट के दूसरे दिन बुधवार को लंच तक पाकिस्तान ने चार विकेट खोकर 104 रन बना लिये ।

दक्षिण अफ्रीका ने अजहर अली और फवाद आलम के खिलाफ दो पगबाधा रेफरल गंवा दिये । पाकिस्तान अब दक्षिण अफ्रीका से 116 रन पीछे है ।

आलम 39 और अजहर 38 रन बनाकर खेल रहे हैं ।

पिछले 13 साल में पाकिस्तान में पहला टेस्ट खेल रही दक्षिण अफ्रीका टीम पहले दिन 220 रन पर आउट हो गई थी । पहले दिन असमान उछाल लेती पिच पर 14 विकेट गिरे ।

दक्षिण अफ्रीका ने पहले ही ओवर में एंडरिच नोत्र्जे की गेंद पर रिव्यू गंवाया जब रिप्ले में दिखाया गया कि गेंद आफ स्टम्प के बाहर जा रही थी । अजहर को 29 के स्कोर पर स्पिनर जॉर्ज लिंडे की गेंद पर जीवनदान मिला जब दक्षिण अफ्रीका का रिव्यू बेकार गया ।

अगले ओवर में डीन एगर ने केशव महाराज की गेंद पर आलम का कैच स्लिप में टपकाया जब वह 35 रन पर थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

संबंधित बातम्या

क्रिकेट अधिक बातम्या