न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिली पाक टीम में जगह, मोहम्मद आमिर बाहर

मोहम्मद आमिर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं बना सके, जबकि वकास मकसूद ने अपनी जगह बरकरार रखी है।

By भाषा | Updated: October 30, 2018 14:05 IST2018-10-30T14:05:42+5:302018-10-30T14:05:42+5:30

Pak vs NZ: Uncapped Waqas Maqsood retained in Pakistan t20 team, Amir ignored | न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिली पाक टीम में जगह, मोहम्मद आमिर बाहर

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस खिलाड़ी को मिली पाक टीम में जगह, मोहम्मद आमिर बाहर

बाएं हाथ के सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार से यूएई में शुरू हो रही टी-20 सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम में जगह नहीं बना सके, जबकि वकास मकसूद ने अपनी जगह बरकरार रखी है।

मकसूद पिछले महीने न्यूजीलैंड ए के खिलाफ खेलने वाली पाकिस्तान ए टीम का हिस्सा थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में वह सीनियर टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला।

आमिर पिछले कुछ महीने से खराब फॉर्म का सामना कर रहे हैं। पहला टी-20 मैच 31 अक्टूबर को अबु धाबी में खेला जाएगा। दूसरा दो नवंबर और तीसरा चार नवंबर को होगा।

पाकिस्तानी टीम : सरफराज अहमद (कप्तान) , फखर जमान, मोहम्मद हफीज, साहिबजादा फरहान, बाबर आजम, शोएब मलिक, आसिफ अली, हुसैन तलत, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, उस्मान खान शानवारी, हसन अली, इमाद वसीम, वकास मकसूद, फहीम अशरफ।

Open in app